scorecardresearch
 

Rohit Sharma IND vs WI Series: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, इंडिया-वेस्टइंडीज टीम को मिल गया अमेरिकी वीजा

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मैच हो चुके, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब आखिरी दो मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं. इसके लिए दोनों टीमों को अमेरिकी वीजा मिलने में समस्या आ रही थी...

Advertisement
X
Rishabh Pant and Rohit Sharma (Twitter)
Rishabh Pant and Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं

Rohit Sharma IND vs WI Series: भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अमेरिकी वीजा मिल गया है. यानी अब पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में हो सकेंगे.

Advertisement

दूसरी अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट हो गए हैं. वह आखिरी दो मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. रोहित को सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी.

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मैच हो चुके, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब आखिरी दो मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं. इसके लिए दोनों टीमों को अमेरिकी वीजा मिलने में समस्या आ रही थी. ऐसे में गयाना के प्रेसिडेंट ने हस्तक्षेप किया. इस वजह से अब दोनों टीमों को अमेरिका वीजा मिल गया है. 

गयाना के राष्ट्रपति के दखल के बाद मिला वीजा

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने इस मामले में दखल दिया और इसके बाद भारतीय टीम समेत वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टाफ को अमेरिकी वीजा मिल गया. इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने भी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है. बोर्ड ने कहा कि यह महामहिम के द्वारा एक सामयिक और राजनयिक तौर पर प्रभावशाली प्रयास था.

Advertisement

रोहित-राहुल ने वीजा के लिए दिया इंटरव्यू

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन खिलाड़ियों के पास वीजा नहीं था, उन्हें गुयाना में स्थिति अमेरिकी दूतावास में इंटरव्यू के लिए भेजा गया था. यह इंटरव्यू तीसरे टी20 मैच (2 अगस्त) के बाद हुआ था. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे थे. बताया गया है कि भारतीय टीम में शामिल कप्तान-कोच समेत 14 लोगों के पास अमेरिकी वीजा नहीं था.

टी20 सीरीज के लिए दोनों स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर.

 

Advertisement
Advertisement