मैदान गीला होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला समय से शुरू नहीं हो पाया. लेकिन इस दौरान बॉलीवुड स्टार आमिर खान हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गए. उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर अपने फैंस को बता दिया था कि वे सीरीज के इस फाइनल मैच को देखने के लिए बेताब हैं और स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
On my way to the stadium to watch the finals today in Hyderabad. Most excited and looking forward to a great game :-) . Buck up India !!!
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 13, 2017
टॉस के पहले जब कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग मैदान पर पिच रिपोर्ट के लिए पहुंचे, तो उनके साथ आमिर खान को देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी दोगुनी हो गई. यही नहीं, आमिर ने इस दौरान अपने दिल की बात भी दर्शकों के साथ साझा की.
उन्होंने कहा,'मैं सचिन से भी क्रिकेट की बारीकियां सीखता था. सचिन ने मुझे बताया था कि जब भी मैच होता था, तो मैं पहले टेबल टेनिस खेलता था, ताकि गेंद पर आंखें जमा सकूं. आमिर ने कहा कि यदि मैं बॉलीवुड में नहीं जाता, तो स्पोर्ट्समैन बनता. यह पूछे जाने पर कि कौनसा खेल चुनते? आमिर ने कहा कि मैं लॉन टेनिस खेलता.
उधर, सहवाग ने आमिर को स्विंग के बारे में बताया और यह भी जानकारी दी कि आज 'इस करो या मरो' के मैच में विराट कोहली ने बिना पैड के अभ्यास किया. सहवाग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी भारत आने के पहले बिना पैड के अभ्यास किया था. सहवाग ने कहा कि जब बिना पैड के अभ्यास करते हैं, तब आपकी आंखें गेंद पर जमी रहती हैं और मैच के वक्त इसका फायदा भी मिलता है.