scorecardresearch
 

लगातार 9 वनडे जीतकर विराट ने 11 साल बाद धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय कप्तानों के लगातार वनडे जीतने के रिकॉर्ड की बात करें, तो महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी इतनी ही जीत हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

कप्तान विराट कोहली लगातार ऊंचाइयां छू रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर मौजूदा 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त लेकर अपनी बादशाहत कायम की. इसके साथ ही रविवार को इंदौर वनडे जीतकर विराट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

दरअसल, विराट कोहली के नेतृत्व ने टीम इंडिया ने लगातार 9वें मैच में जीत हासिल की. भारतीय कप्तानों के लगातार वनडे जीतने के रिकॉर्ड की बात करें, तो महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी इतनी ही जीत हैं. यानी 11 साल बाद विराट ने धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी हासिल की.

-धोनी ने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के दौरान लगातार सर्वाधिक 9 मैच जीते थे. जबकि विराट ने इसी साल जुलाई से सितंबर के दौरान लगातार 9 मैच जीत लिये. देखिए भारतीय कप्तानों की लिस्ट-

Advertisement

1. लगातार 9 वनडे, जुलाई-सितंबर 2017, कप्तान विराट कोहली

2. लगातार 9 वनडे, नवंबर 2008- फरवरी 2009, कप्तान एमएस धोनी

3. लगातार 8 वनडे, फरवरी 1985- अगस्त 1985, कप्तान गावस्कर (5) / कपिल (3)

4. लगातार 8 वनडे, फरवरी 2003- मार्च 2003, कप्तान सौरव गांगुली

5. लगातार 8 वनडे, फरवरी 2006- अप्रैल 2006, कप्तान राहुल द्रविड़

6. लगातार 8 वनडे, जुलाई 2013- अगस्त  2013, कप्तान विराट (7) / धोनी (1)

-लगातार वनडे जीतने की वर्ल्ड रिकॉर्ड बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सर्वाधिक 21 मैच जीते हैं. द. अफ्रीका ने 12 (दो बार) , पाकिस्तान ने 12 और वेस्टइंडीज ने 11 लगातार मैच जीते हैं.

Advertisement
Advertisement