मौजूदा सीरीज के दो मुकाबलों में मनीष पांडे का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन इंदौर वनडे में बाउंड्री लाइन पर उनकी मुस्तैदी उन्हें सुर्खियां दिला दीं. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब का दर्शनीय कैच लपका.
48वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे. उस ओवर की पांचवीं गेंद को हैंड्सकॉम्ब ने लॉन्ग ऑफ पर उठाकर मारा. ऐसा लगा कि वह गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर गिरेगी.
तभी मनीष पांडे ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका, लेकिन उन्हें लगा कि वह बाउंड्री लाइन क्रॉस कर गए हैं. फिर क्या था, उन्होंने उस गेंद को वापस मैदान के अंदर उछाला और इस बीच खुद बाउंड्री के अंदर आकर एक बार फिर कैच लपक लिया.
— Virat Kohli (@Cricvids1) September 24, 2017