बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए बंगलुरु टेस्ट में वापसी का मौका है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार भिड़ चुके हैं. जिनमें से भारत को एक ही बार जीत मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो बार बाजी मारी है. 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रनों से हराया था, जिसका बदला भारत ने 2010 में 7 विकेट से हरा कर लिया था.
चिन्नास्वामी पर कब-कब हुए मुकाबले
1. 1979 : ड्रॉ रहा
2. 1998 : ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
3. 2004 : ऑस्ट्रेलिया 217 रन से जीता
4. 2008 : ड्रॉ रहा
5. 2010 : भारत 7 विकेट से जीता
विराट के पास बाजीगर बनने का मौका, लगा सकते हैं ये खास 'चौका'
-एम. चिन्नास्वामी की बात करें, तो भारत ने इस मैदान पर अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें से उसे 6 में जीत और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 9 टेस्ट ड्रॉ रहे.
पिच का मिजाज
दोनों टीमों को पुणे से बहतर पिच की उम्मीद. सूखी पिच पर ज्यादा से ज्यादा टर्न मिलने की उम्मीद.
स्मिथ के लिए मौका
इस टेस्ट मैच में 112 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ तेजी से 5000 रन बनाने के मामले में गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, विव रिचर्ड्स और मैथ्यू हेडन के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. जिन्होंने 95वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. जबकि डॉन ब्रेडमैन और जैक हॉब्स ही उनसे आगे रहेंगे. जो क्रमशः 56 व 91 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे.