कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेले जाने वाले वनडे की राह में रुकावट आ सकती है. यहां पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश दूसरे मैच के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसी कारण बुधवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास सत्र भी नहीं हो सका.
ऐसे में विराट ब्रिगेड मैदान में प्रैक्टिस नहीं कर पाई. आउट फील्ड कवर रहने की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी स्टेडियम के पार्क में फुटबॉल खेलते नजर आए. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि खिलाड़ियों ने फुटबॉल का मजा लिया.
While #TeamIndia could not train at the Eden Gardens due to rain, the boys had a fun footy session ahead of the 2nd @Paytm ODI #INDvAUS pic.twitter.com/MMFhyiVEay
— BCCI (@BCCI) September 20, 2017
मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में एक बार फिर चेन्नई में खेले गए पहले मैच की तरह कम ओवरों का मुकाबला देखने को मिल सकता है. चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत ने अपनी पारी के पूरे 50 ओवर खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी और काफी देर मैच को रोकना पड़ा था. इसी कारण मैच को 21 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी थी.
ईस्ट जोन के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने कहा, "हमें मैदान तैयार करने के लिए कम से कम दो घंटे धूप की जरूरत है. हमारे पास सभी साधन मौजूद हैं." अगर विकेट को ज्यादा समय तक कवर के अंदर रखा जाता है और उसे धूप नहीं मिलती है तो यह तेज गेंदबाजों को शुरूआत में मदद कर सकती है.
ऐसे में मेहमान टीम को फायदा हो सकता है. उनके पास नाथन कुल्टर नाइल हैं, जिन्होंने पहले मैच में शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. इन तीन विकटों में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था.