बांग्लादेश की जमीन पर रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भी भारत को हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली, वहीं एक भारतीय क्रिकेट फैन सुधीर के साथ भी मारपीट का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, सुधीर की रविवार को बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के बाद कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की. हालांकि घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.