रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद डाला. कोलंबो में आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने पहले तो पाकिस्तान 67 रन पर ढेर किया और उसके बाद तीन विकेट पर 70 रन बना शानदार जीत हासिल कर ली. पांच विकेट लेने वाली एकता बिष्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार नौवीं जीत है. भारतीय टीम ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वुमंस वर्ल्ड कप इसी साल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा.
एकता ने पाक की आधी टीम लौटाई
एकता बिष्ट ने पाकिस्तान की टीम को लगातार झटके दिए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा -10-7-8-5. उधर, शिखा पांडे ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत ने 1-1 विकेट लिये.
दीप्ति -हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी संभाली
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 23 रन पर दो शुरुआती विकेट गिरे. लेकिन दीप्ति शर्मा (29 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (24) ने टीम को जीत की राह पर डाल दी. और भारतीय महिलाओं ने 165 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
सहवाग ने टीम को शाबाशी दी
- महिला टीम की इस सफलता पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया और टीम को शाबाशी दी.
- सहवाग ने लिखा, बधाई, अब तो आदत सी हो गई है.
Congratulations @BCCIWomen for defeating Pakistan by 7 wickets in Women's World Cup qualifier 2017 #IndvPak .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 19, 2017
Ab to Aadat Si Hai ! pic.twitter.com/PiK3uhPiL1