scorecardresearch
 

जडेजा और अश्विन के 16 विकेट की बदौलत भारत ने द. अफ्रीका को 108 रनों से हराया

टीम इंडिया ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 109 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
अश्विन और जडेजा ने की जबरदस्त गेंदबाजी
अश्विन और जडेजा ने की जबरदस्त गेंदबाजी

टीम इंडिया ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 109 रन ही बना सकी.

Advertisement

जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी
भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. इसके साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 201 रन बनाए थे. जवाब में द. अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 184 रनों पर ही ढेर हो गई. अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे.

जीत के लिए 218 भी नहीं बना पाए प्रोटियाज
पहली पारी के आधार पर 17 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए. जिसके बाद 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही द. अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनरों के मैच जिताऊ प्रदर्शन के चलते महज 109 रन ही बना सकी. द. अफ्रीका की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि अमित मिश्रा और वरुण आरोन को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

भारतीय स्पिनरों ने झटके 19 विके
इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के 20 में से 19 विकेट अपने नाम किए. जडेजा और अश्विन ने 16 विकेट अपने नाम किए जबकि मिश्रा को तीन विकेट मिले. एक विकेट आरोन ने लिया. मिश्रा ने दोनों पारियों में वनडे सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आउट किया. अश्विन ने इस मैच में कुल नौ विकेट झटके.

जडेजा का टेस्ट मैचों में पचासा पूरा
इस मैच में रविंद्र जडेजा ने अपने करियर के 50 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह भारत की ओर से अपने करियर के 13वें मैच में इस मुकाम पर पहुंचे. इससे पहले प्रज्ञान ओझा सबसे तेजी से 13 मैचों में 50 विकेट लेने में सफल रहे थे. दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 नवम्बर से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement