भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से मात दी. पहली पारी में भारत ने 8 विकेट पर 566 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 243 रन बनाकर आउट हो गई. फॉलोआन के बाद दूसरी पारी में भी कैरिबियाई टीम 231 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मैच जीत लिया. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है. 7 विकेट लेने वाले आर. अश्विन 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए.
वेस्टइंडीज ने की खराब शुरुआत
भारत को ये जीत मैच के चौथे दिन ही मिल गई. चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 21/1 रन से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और ब्रावो 10 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए मार्लोन सैमुअल्स ने चंद्रिका के साथ शानदार साझेदारी की और अगले 22 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने वेस्टइंडीज के स्कोर में 67 रन जोड़े. आर. अश्विन ने चंद्रिका (31) को साहा के हाथों कैच कराया. अश्विन ने जरमैन ब्लैकवुड (0) को भी कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्विन ने सैमुअल्स को बोल्ड किया.
रोस्टन चेस के रूप में लगा वेस्टइंडीज को छठा झटका
फिर वेस्टइंडीज को छठा झटका रोस्टन चेस (8) के रूप में लगा, जो अश्विन की बॉल पर कैच आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए शेन डोरिक ने 9 रन बनाया ही था कि अमित मिश्रा ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया. डोरिक एनबीडब्ल्यू हो गए.
कप्तान जेसन होल्ड ने बनाए 16 रन
कप्तान जेसन होल्डर (16) आउट होने वाले आठवें बैट्समैन रहे, उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया. देवेंद्र बिशू के रूप में वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिया, उन्हें अश्विन ने पुजारा के हाथों कैच कराया. कैरिबियाई टीम का दसवां और आखिरी विकेट शैनन गेब्रिएल (4) का रहा, जो अश्विन की बॉल पर बोल्ड हो गए. सात विकेट लेने पर आर. अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.