इंडिया ब्लू ने गत चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी अपने नाम की. एनपीआर कॉलेज मैदान पर फाइनल में स्पिनर दीपक हुड्डा (56 रन देकर पांच विकेट) और सौरभ कुमार (51 रन देकर पांच विकेट) को चौथे दिन इंडिया रेड को दूसरी पारी में 172 रनों पर समेटने में ज्यादा देर नहीं लगी.
India Blue are Duleep Trophy champions, 2018 as they win by an innings and 187 runs. Congratulations to India Blue! pic.twitter.com/zb94I8BtlO
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2018
बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने इंडिया रेड की पहली पारी में 58 रन देकर पांच विकेट झटके थे. लेकिन वह केवल तीन ओवर ही डाल सके और दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया.
हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज निखिल गंगटा को 130 रनों की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जिसकी बदौलत इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे. इंडिया रेड पहली पारी में 182 रनों पर सिमट गई थी.