scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah ICC Award: जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान... ICC ने साल 2024 का टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना

Jasprit Bumrah ICC Award: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है.

Advertisement
X
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.

Jasprit Bumrah ICC Award: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है. भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है. उससे पहले यह अच्छी खबर सामने आई है.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने पिछले साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

घरेलू और विदेशी मैदानों पर रहा धांसू प्रदर्शन

इसी प्रदर्शन के आधार पर ICC ने बुमराह को मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना. बुमराह ने घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदानों पर खुद को साबित किया है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. 

इसके अलावा विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत सकी थी. मगर बुमराह ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

बुमराह ने रच दिया इतिहास, छठे भारतीय बने

बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले यानी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने हैं. उनसे पहले यह उपबल्धि राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) ने हासिल की है.

इस तरह 6 साल बाद यह अवॉर्ड एक बार फिर देश में वापस आया है. आखिरी बार यह खिताब कोहली ने 2018 में जीता था. बुमराह के यह सम्मान पाने के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. दोनों देशों ने 6-6 बार यह अवॉर्ड जीता है. साथ ही कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (2015, 2017) अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने करियर में 2 बार यह खिताब जीता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement