टीम इंडिया के फैब फोर में शुमार रह चुके पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भरोसा है कि टीम इंडिया श्रीलंका को उसके घर में हराएगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में कई मैच विनर हैं और अगर वो अपनी क्षमता के मुताबिक खेलते हैं तो भारत टेस्ट सीरीज जीत सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो 12 अगस्त से शुरू हो रही है. लक्ष्मण ने कहा, 'मौजूदा टीम इंडिया ने पिछले दो साल में उपमहाद्वीप में बमुश्किल ही टेस्ट मैच खेले हैं. इसलिए भारत श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा. उनके लिए अपनी क्षमता से खेलना अहम है.'
टीम इंडिया में कई मैच विनर
इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मौजूदा टीम इंडिया बहुत प्रतिभाशाली है और उसमें कई मैच विनर हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर वे अपनी क्षमता से खेलते हैं तो वे श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हरा सकते हैं जो बड़ी उपलब्धि होगी.'
श्रीलंका के लिए खास होगी टेस्ट सीरीज
मिडिल ऑर्डर के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि भले ही श्रीलंका अपने दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा की विदाई सीरीज में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा. भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैचों में खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा, 'यह श्रीलंका के लिए भी बड़ी सीरीज होगी क्योंकि यह संगकारा की विदाई सीरीज होगी. मुझे पूरा भरोसा है कि वे भी अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. यह काफी करीबी सीरीज होगी.'
आक्रामक और सकारात्मक खेल खेलता है विराट
लक्ष्मण ने वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि विराट को अब तक कप्तानी करने के जो सीमित अवसर मिले हैं उनमें उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरा मानना है कि हर किसी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह जितना संभव हो नैसर्गिक बना रहे. विराट हमेशा ऐसा खिलाड़ी रहा है जो आक्रामक और सकारात्मक खेल खेलता है.
विराट में लगातार सुधार हुआ है
उन्होंने कहा, 'जिस तरह से बल्लेबाज के रूप में उसमें सुधार हुआ है उससे वह पिछले दो तीन वर्षों में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया. इससे पता चलता है कि वह उसने कितनी कड़ी मेहनत की और वह खिलाड़ी के रूप में सुधार करने के लिए वह कितना इच्छुक है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह कप्तान के रूप में सुधार करने के लिए भी ऐसा करेगा.
एडिलेड टेस्ट में विराट ने जीता था दिल
लक्ष्मण ने कहा, 'उन्होंने जिस तरह से एडिलेड में जीत के लिए कोशिश की उससे मैं काफी प्रभावित हुआ और यह एक अच्छे कप्तान का गुण होता है. वह हमेशा जीत की कोशिश करता है. भारत भले ही एडिलेड में टेस्ट नहीं जीत पाया लेकिन टीम पर उन्होंने जो भरोसा दिखाया और उन्होंने जो रवैया अपनाया वह शानदार था. मुझे भरोसा है कि वह कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
लक्ष्मण ने अंजिक्य रहाणे की भी तारीफ की जिनकी अगुवाई में भारत ने हाल में समाप्त हुई जिंबाब्वे सीरीज में जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, 'वह सभी फॉरमैट में बेहतरीन खिलाड़ी है और उन्होंने जिस तरह से जिंबाब्वे में कप्तानी की उसने मुझे प्रभावित किया.'
BCCI कोशिश करे की खेल की विश्वसनीयता बहाल हो
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लक्ष्मण ने कहा कि बीसीसीआई को खेल को साफ सुथरा बनाने और इसमें लोगों की विश्वसनीयता बहाल करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने लोढ़ा समिति के फैसले पर उनकी राय पूछे जाने पर कहा, 'आईपीएल प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण है और बीसीसीआई खेल की विश्वसनीयता बहाल करने पर काम कर रही है. बोर्ड ने जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढ़ा समिति के सुझावों पर गौर करने के लिए एक कार्यसमूह का भी गठन किया है. लोढ़ा समिति ने पिछले सप्ताह आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा उसके प्रमुख अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.'
कोई व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं
यह पूछने पर कि क्या इससे आईपीएल में लोगों की रुचि घटेगी, लक्ष्मण ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है और खेल की जीत होनी चाहिए. यह खराब वाक्या था और मुझे यकीन है कि बीसीसीआई खेल को साफ सुथरा बनाएगा. उन्होंने कहा, 'आईपीएल अच्छी लीग है. यह खेल और आईपीएल के लिए जरूरी है कि इसमें अच्छी क्रिकेट खेली जाए. फोकस क्रिकेट पर होना चाहिए.'