वर्ल्ड कप शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय उतनी चुस्त नहीं दिख रही है जितनी उसे इस समय होना चाहिए लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को यकीन है कि भारत वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करेगा. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में गांगुली ने कहा कि कप जीतने के लिए भारत को धोनी की जरूरत पड़ेगी.
जब गांगुली ने शर्ट उतारने को कहा..
2003 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले गांगुली भारत के वर्तमान फॉर्म से निराश नहीं हैं. उनका मानना है कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को नकारना उचित नहीं होगा. गांगुली ने कहा कि हमारे नौजवान खिलाड़ी कई लोगों की भविष्यवाणी को झुठला देंगे. यह भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन उसके बाद अगर वे दो मैच बढ़िया खेले तो फिर कप हमारे पास ही रहेगा.
गांगुली का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम मूल रूप से सीमित ओवरों की टीम है और वर्ल्ड कप में उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. दो महीने ऑस्ट्रेलिया में रहने के बाद हमारे खिलाड़ी वहां कि परिस्थितियों को समझ गए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा मुकाबला सिर्फ उनसे ही नहीं है.
गांगुली का कहना है कि भारतीय टीम में बहुत गहराई है और कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी यहां हैं.
धोनी के बारे में गांगुली ने कहा कि धोनी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. उनकी बैटिंग और कप्तानी पर ही भारत की जीत का दारोमदार है. उन्होंने कहा कि धोनी को अपनी जगह पर ही बैटिंग करनी चाहिए लेकिन मैच की परिस्थितियों पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा. अगर भारत शुरुआती मैच जीत जाता है तो फिर दबाव कम हो जाएगा.