Rohit Sharma ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका को अपने घर में टी20 और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. अब टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला वनडे मैच बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही खेला जाना है. रोहित ने कहा कि उन्हें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वो सलाह पसंद आई, जिसमें उन्होंने वनडे मैचों को दो घंटे जल्दी शुरू करने की बात कही.
अश्विन ने दी मैच को 11.30 बजे शुरू करने की सलाह
दरअसल, भारत में अमूमन वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होते हैं. इस कारण दूसरी पारी में ओस का असर मैच पर होने लगता है और गेंदबाजों को बॉलिंग करने में काफी परेशानी होती है. इस कारण टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा मिलता है. मगर अश्विन ने सलाह दी थी कि यदि वनडे मैचों को दो घंटे जल्दी यानी 11.30 बजे से शुरू किया जाए, तो मैच पर ओस का बिल्कुल भी असर नहीं होगा.
बता दें कि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'आईसीसी अच्छी तरह जानता है कि ओस होगी. ऐसे में मेरी सलाह है कि मैच को आगे बढ़ाना चाहिए. यदि हम मैच को दो घंटे पहले 11.30 बजे शुरू करते हैं, तो ओस बिल्कुल भी मैच में नहीं आएगी. क्रिकेट फैन्स वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देंगे और वर्ल्ड कप मैच 11.30 बजे से देखेंगे.'
🗣️🗣️'Siraj is an important player for India'
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
Hear what #TeamIndia captain @ImRo45 has to say on local lad @mdsirajofficial ahead of the first #INDvNZ ODI in Hyderabad pic.twitter.com/XoSSOplZ20
कप्तान रोहित को पसंद आई अश्विन का सुझाव
अश्विन की इस सलाह का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सपोर्ट किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से कहा, 'यह अच्छा आइडिया है. यह एक वर्ल्ड कप है. ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि टॉस एक बड़ी भूमिका निभाए. आप इसे पूरी तरह से दूर करना चाहेंगे. मुझे जल्दी मैच शुरू करने का आइडिया अच्छा लगा, लेकिन नहीं जानता कि यह संभव हो पाएगा या नहीं. इस पर ब्रॉडकास्टर्स को फैसला करना है (हंसते हुए कहा).'
रोहित ने कहा, 'आइडियली तौर पर देखा जाओ, तो आप भी नहीं चाहेंगे कि कोई टीम ओस का फायदा उठाए. किसी टीम को ओस और लाइट का फायदा उठाकर बल्लेबाजी करते आप भी नहीं देखना चाहेंगे.'