चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे दो साल के बैन के खिलाफ टीम की मालिक कंपनी इंडिया सीमेंट्स सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने जस्टिस लोढ़ा कमिटी के फैसले पर दुख व्यक्त किया है.
शेयर नहीं बेचेगी CSK, दो साल बाद वापसी की उम्मीद
आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल के प्रतिबंध के बाद उसके एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'टीम को निलंबित किया गया है, भंग नहीं.
इसलिए हम दो साल बाद वापसी कर सकते हैं.' टीम के मालिकाना हक के सवाल उन्होंने कहा, 'अभी तो फैसला आया है और आप शेयर बेचने की बात कर रहे हैं. हम
शेयर क्यों बेचेंगे. हम दो साल बाद वापसी करना चाहे तो करेंगे.' अधिकारी ने यह भी कहा कि टीम को सजा से बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.
फैसले से निराश हूं: राज कुंद्रा
जस्टिस लोढ़ा समिति ने आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है. कुंद्रा ने कहा
कि वो इस फैसले से हैरान और निराश हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'कई खामिया हैं...फैसले की एक कॉपी मांगी है. निश्चित तौर पर स्तब्ध और निराश हूं.'
Many inaccuracies...Have requested for a copy of the judgement- obviously
very shocked and disappointed... #Faith
— Raj Kundra (@TheRajKundra)
July 14, 2015
उम्मीद है IPL जल्द ट्रैक पर वापस लौटेगा: गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई के सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा,
'आईपीएल के लिए ये खबर अच्छी नहीं है. उम्मीद है यह जल्दी इन सबसे उबरेगा और ट्रैक पर लौट आएगा.'
भाषा से इनपुट