ब्रिटेन के मैनचेस्टर में पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. जबकि 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक एक हमलावर का शव घटनास्थल पर मिला है. माना जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है, पूरे देश को उम्मीद है कि 2013 की तरह एक बार फिर भारत ट्रॉफी जीतेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद वहां पर सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये गये थे. आईसीसी की टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वहां का जायजा भी लेगी. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि आतंकी हमले के बाद भी भारत ने अपनी पूरी टीम को इंग्लैंड भेजा, जबकि पिछला इतिहास उठाकर देखें तो कई टीमें ऐसा करती हुई नहीं नज़र नहीं आईं हैं.
आतंकी हमले के बाद सुरक्षा
बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने कहा है कि आतंकी हमले किसी को भी परेशान करते हैं. सुरक्षा बहुत है. आईसीसी अगले 20 दिन के लिए सुरक्षा का रिव्यू कर रहा है. बीसीसीआई के सुरक्षा चीफ नीरज कुमार पहले से ही यूके में हैं. ICC भी सुरक्षा का जायजा लेगी.
1996 का विल्स विश्वकप
1996 का विल्स विश्वकप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया. लेकिन विश्वकप से पहले ही श्रीलंका में तमिल टाइगर्स की ओर से सेंट्रल बैंक में बम धमाके किये गये, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी टीमों को श्रीलंका भेजने से मना कर दिया था. श्रीलंका की ओर से कड़ी सुरक्षा देने का भरोसा भी दिया गया, लेकिन टीमें नहीं गई. जिसके बाद आईसीसी ने दोनों मैच का विजेता श्रीलंका को घोषित कर दिया था, और वह सीधा क्वार्टर फाइनल में चली गई थी.
मुंबई हमलों के बाद भाग गए थे अंग्रेज
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही थी. यह सीरीज 7 मैचों की थी, और सीरीज के 5 मैच ही हुए थे. लेकिन उसके बाद धमाके हो गये, और इंग्लैंड की टीम दौरा बीच में छोड़ कर ही भाग गई. भारत उस समय सीरीज में 5-0 से आगे था. हालांकि इंग्लैंड टीम बाद में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वापस आई थी.
2009 श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
2009 में श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तान के दौरे पर थी. तब उन पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से ही विदेशी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से परहेज किया है. पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी कोई बड़ी टीम वहां खेलने नहीं गई, पाकिस्तान काफी समय से दुबई को अपने घरेलू मैदान की तरह इस्तेमाल कर रहा है.
फिर क्यों जा रहा है भारत?
अब सवाल ये उठता है कि जब विदेशी टीमें अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालना चाहती हैं. तो भारत ऐसा क्यों कर रहा है. भारत की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं और सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी अहम है. दरअसल, एक कारण यह भी है कि अगर भारत अपनी पूरी टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेता है तो आईसीसी को इससे काफी घाटा होगा. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से इतने दिन पहले ही भारत के सभी मैचों के टिकट बिक गए हैं, जबकि अन्य टीमों के मैच के टिकट अभी भी उपलब्ध हैं.