scorecardresearch
 

सहवाग ने कह दी ऐसी बात, टीम इंडिया के फैंस का टूट सकता है दिल

सहवाग की इस बात से टीम इंडिया की जीत की उम्मीद लगाए क्रिकेट फैंस का दिल टूट जाएगा.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहला टेस्ट मैच बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच से वापसी की कोशिशों में है. इन कोशिशों को भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने आईना दिखाया है.

सहवाग ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में 72 रनों की हार के बाद भारतीय टीम की वापसी करने की संभावना केवल 30 प्रतिशत है. उनकी इस बात से टीम इंडिया की जीत की उम्मीद लगाए क्रिकेट फैंस का दिल टूट सकता है.

'अश्विन की टीम में जगह है या नहीं?'

सहवाग ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, 'अभी तो ऐसा लग रहा है कि वापसी की संभावना केवल 30 प्रतिशत है. यहां से मुकाबला काफी कड़ा होने जा रहा है. भारतीय टीम प्रबंधन को यह भी देखना चाहिए कि सेंचुरियन की परिस्थितियों में क्या रविचंद्रन अश्विन की टीम में जगह बनती है या नहीं?'

Advertisement

'रोहित और कोहली की होगी अहम भूमिका'

सहवाग का मानना है कि भारत को छह विशेषज्ञ बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत अंजिक्य रहाणे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है. उन्हें चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की कोशिश करनी चाहिए. अगर भारत जीतना चाहता है तो विराट और रोहित को अहम भूमिका निभानी होगी.'

'बॉल लग जाए तो डरना मत'

सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ स्टंप से बाहर की अधिकतर गेंदों को छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों से छेड़खानी न करें. सीधे बल्ले से खेलें. आपके शॉट स्ट्रेट ड्राइव या फ्लिक होने चाहिए. किसी की शॉर्ट पिच गेंद पर चोट सहने के लिए भी तैयार रहें. शार्ट पिच गेंदों को रोकने के बजाए उन्हें अपने शरीर पर झेलें.'

'टेंशन मत लो, बोल्ड नहीं होगे'

पीटीआई की खबर के मुताबिक सहवाग ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में गेंद उछाल लेती है जिसका मतलब कि किसी बल्लेबाज के बोल्ड होने की संभावना कम है. इसलिए बल्लेबाजों को सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा और कम से कम तीन रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने होंगे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement