टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. यहां से रिमांड पर जेल में भेजा गया था. अब विनय ओझा को जमानत भी मिल गई है. विनय पर किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है. विनय ओझा मध्य प्रदेश के बैतूल में बैंक आफ महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे.
इसी दौरान बैतूल की इस ब्रांच में 2014 में किसानों के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनाकर करोड़ों रुपये गबन करने का मामला सामने आया था. इस मामले में 5 मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि विनय ओझा 8 साल से फरार चल रहे थे.
नमन ओझा टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके
विनय को मुलताई पुलिस ने सोमवार (6 जून) को गिरफ्तार को किया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था. यहां से उन्हें एक दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया. विनय कुमार के बेटे नमन ओझा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच भी खेले हैं. 38 साल के नमन ओझा ने 15 फरवरी 2021 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
विनय कुमार को मिली जमानत
विनय कुमार ओझा को मुलताई के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई है. सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया था. इसके बाद उनके अधिवक्ता की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन पर सुनवाई की गई. आवेदन को स्वीकार कर उन्हें जमानत दे दी गई है.
बैंक में सहायक प्रबंधक थे विनय ओझा
दरअसल, यह गबन बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के जौलखेड़ा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में हुआ था. मुलताई क्षेत्र के तरोडा बुजुर्ग निवासी दर्शन नाम के किसान की मौत होने के बाद उसके नाम से खाता खोलकर रुपये निकाल लिए गए थे. ऐसे ही अन्य कई किसानों को पता भी नहीं चला और उनके नाम से किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर फर्जीवाड़ा कर राशि निकाली गई थी, जो सवा करोड़ के लगभग बताई जा रही है. 2014 में मामले का खुलासा होने के बाद बैंक शाखा के मैनेजर अभिषेक रत्नम, सहायक प्रबंधक विनय कुमार ओझा, एकाउंटेंट नीलेश छात्रोले, दीनानाथ राठौड़ सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा कि गबन की गई राशि आपस में बांट ली गई थी.
विनय के आईडी पासवर्ड से ही गबन हुआ
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि 2014 में गबन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें छह आरोपी बनाए गए थे. मुख्य आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके थे. पुलिस ने सोमवार को गबन के आरोप में सहायक प्रबंधक रहे विनय कुमार ओझा को गिरफ्तार किया है. विनय को सह आरोपी बनाया गया था. उस समय वह सहायक प्रबंधक थे और इनके ही आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके राशि निकाली गई थी, जिससे इन्हें आपराधिक षणयंत्र का आरोपी बनाया गया है.
नमन ने एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मैच खेले
नमन ओझा विकेटकीपर बैटर रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले. टेस्ट में 56, वनडे में एक और टी20 में 12 रन बनाए थे. मध्य प्रदेश के इस क्रिकेटर को महेंद्र सिंह धोनी के कारण बेहद ही कम मौके मिले थे. धोनी टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान बने और अपनी जगह पक्की कर ली थी. नमन ओझा को IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में खेलने का मौका मिला था.