scorecardresearch
 

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के दौरान दर्शकों से खचाखच भरा मिलेगा स्टेडियम!

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में क्षमता के मुताबिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं. ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों के इकट्ठा होने से जुड़े सभी तरह प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा के बाद ऐसा संभव है.

Advertisement
X
Test series between India and England (File)
Test series between India and England (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है
  • स्टेडियम में क्षमता के मुताबिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में क्षमता के मुताबिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं. ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों के इकट्ठा होने से जुड़े सभी तरह प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा के बाद ऐसा संभव है.

Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को पुष्टि की कि कोविड-19 लॉकडाउन से जुड़े सभी प्रतिबंध 19 जुलाई को समाप्त हो जाऐंगे. इसमें चेहरे पर मास्क लगाने के साथ अंदर तथा बाहर (इनडोर तथा आउटडोर) और खेल आयोजनों में दर्शकों की सीमा भी शामिल है.

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने कहा, ‘हम घर के अंदर और बाहर बैठक की संख्या पर लागू सभी कानूनी सीमाएं हटा देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम नाइटक्लब सहित सभी व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति देंगे. हम ‘केयर होम’ लिए आगंतुकों की संख्या के साथ संगीत समारोहों, थिएटरों और खेल आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या की सीमा हटा देंगे.’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू हो रही है. भारतीय खिलाड़ी फिलहाल ब्रेक पर हैं और 14 जुलाई को फिर से एक साथ इकट्ठा होंगे.

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल पिछले महीने साउथैम्पटन में सीमित दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया था. इसमें उनकी मौजूदगी की ऊपरी सीमा 4,000 थी.

Advertisement
Advertisement