इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम के घुटने टेकने की देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से कड़ी आलोचना की है लेकिन साथ ही उम्मीद जताई कि टीम वापसी करने में सफल रहेगी.
वीरेंद्र सहवाग, बिशन सिंह बेदी और वीवीएस लक्ष्मण उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को चुनौती नहीं दे पाने के लिए टीम को लताड़ लगाई है. भारत को दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है.
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘भारत का काफी खराब प्रदर्शन. हम सभी उस समय अपनी टीम के साथ खड़ा होना चाहते हैं और उसका समर्थन करना चाहते हैं जब वह अच्छा नहीं कर रही हो, लेकिन बिना प्रतिस्पर्धा के हारते हुए देखना निराशाजनक है. उम्मीद करता हूं कि उनमें इसके बाद वापसी करने का आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती है.’
Very poor from India. While we all want to stand by our team and support them when they don’t do well, going down without a fight is very disappointing to watch. Hope they have the confidence and mental strength to comeback from this.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 12, 2018
पूर्व भारतीय स्पिनर बेदी ने टीम की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा, ‘लॉर्ड्स में बेहद खराब प्रदर्शन. भारतीय क्रिकेट के साथ किसी भी तरह से जुड़े व्यक्ति को पता है कि समस्या की जड़ क्या है.’
Dismal Indns at Lord’s..everyone remotely connected w/Indn Crkt knows where the problem lies or stems frm..but will not utter a word fr want of strength of character & courage o conviction..which is even more depressing really than the batting debacle actually..!!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) August 12, 2018
लक्ष्मण ने उम्मीद जताई कि भारत 18 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पूर्व अपनी गलतियों से सबक लेगा. उन्होंने लिखा, ‘विपरीत हालात में फंस गए, विरोधी टीम को अधिक तवज्जो नहीं दे रहा, लेकिन भारत ने बिना कड़ी चुनौती पेश किए लॉर्ड्स टेस्ट आसानी से गंवा दिया. उम्मीद करता हूं कि तेजी से सबक सीखा जाएगा और आगामी मैचों में बल्लेबाज बेहतर जज्बे के साथ खेलेंगे.’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था. कैफ ने कहा, ‘दो पारियों में भारतीय टीम 82 ओवर ही खेल सकी. यह देखना निराशाजनक है कि वे गलतियों से सीख नहीं ले रहे. इस मैच में सभी विभागों में बुरी तरह पिछड़ गए. सबसे निराशाजनक चुनौती पेश नहीं कर पाना रहा. यह देखना काफी पीड़ादायक है. किसी बल्लेबाज में आत्मविश्वास नजर नहीं आया.’Caught in unfavourable conditions, not reading what the opposition threw saw India lose the Lord’s Test tamely without showing a fight. Hopefully lessons are learnt quickly and the rest of the batsman start applying themselves going forward.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 13, 2018
Lack of fight has been the most disappointing aspect. This is really painful to watch. No batsman exudes any confidence. #ENGvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 12, 2018
India lasted 82 overs across 2 innings. They not learning from mistakes has been very disappointing to watch. Thoroughly outplayed in all departments in this one.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 12, 2018
एक अन्य पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने कहा कि अगले टेस्ट से पूर्व भारत को काफी सोच विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘इस पूरे मैच में हमारा रवैया रक्षात्मक रहा. हमने अपना स्वाभाविक शॉट खेलने वाला खेल नहीं खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया. आगामी दिनों में टीम इंडिया के रणनीतिकारों को काफी विचार विमर्श करना होगा.’