scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप जीत सकता है भारतः कर्स्टन

भारत के विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि पिछली चैम्पियन टीम को चुका हुआ मान लेना जल्दबाजी होगी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत फिर विश्व कप जीत सकता है. कर्स्टन ने कहा, 'भारतीय टीम बहुत अच्छी है और मैं उसे चुका हुआ नहीं कहूंगा. उनके पास बेहद सफल कप्तान है और हम धोनी फैक्टर को अनदेखा नहीं कर सकते. उनके जीवन में कई चीजें बदल गई है, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में वह सर्वश्रेष्ठ फार्म में होता है.'

Advertisement
X
Gary Kirsten
Gary Kirsten

भारत के विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि पिछली चैम्पियन टीम को चुका हुआ मान लेना जल्दबाजी होगी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत फिर विश्व कप जीत सकता है. कर्स्टन ने कहा, 'भारतीय टीम बहुत अच्छी है और मैं उसे चुका हुआ नहीं कहूंगा. उनके पास बेहद सफल कप्तान है और हम धोनी फैक्टर को अनदेखा नहीं कर सकते. उनके जीवन में कई चीजें बदल गई है, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कई लोग भारत को प्रबल दावेदार नहीं मान रहे हैं, लेकिन भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है लिहाजा मैं उसे प्रबल दावेदारों में गिनूंगा.' उन्होंने कहा, 'यह टीम दो साल से साथ में है और चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती है. उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता.’ कर्स्टन ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन इससे उन्हें नॉकआउट दौर से पहले सर्वश्रेष्ठ 11 के चयन में मदद मिलेगी.'

कर्स्टन ने कहा , 'अभी वे फार्म में नहीं है लेकिन यह अच्छा भी हो सकता है. हमें इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिये. उनके पास सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करने का समय है.’ उन्होंने यह भी कहा, ' यह अच्छा ही है कि भारत को लोग प्रबल दावेदार नहीं मान रहे हैं. इससे उन पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ेगा और वे खुलकर खेल सकेंगे.'

Advertisement

रविंद्र जडेजा पर होगी नजर
कर्स्टन ने कहा कि हरफनमौला रविंद्र जडेजा विश्व कप में भारत की कामयाबी की कुंजी होंगे. उन्होंने कहा, 'जडेजा टीम के लिये अहम है, यदि वह फिट और फार्म में हैं, तो सफलता की कुंजी साबित हो सकते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही उतरना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'वह चैम्पियन क्रिकेटर है. कुछ समय के लिये खराब फार्म में रहने से सीखने को मिलता है. कोच उसके साथ काम कर रहे हैं. वह विश्व कप में असल फैक्टर होगा. उसे तीसरे नंबर पर उतरना चाहिये क्योंकि उसमें बड़ी शतकीय पारियां खेलने की क्षमता है.'

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement