scorecardresearch
 

3 बार टीम इंडिया कर चुकी है यह कारनामा, विराट दूसरी बार कर सकते हैं ऐसा

भारतीय टीम 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए तीन बार सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट हारने का बाद भारतीय टीम मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 0-1 से पीछे है. बंगलुरू में 4 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में एक और जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं विराट ब्रिगेड के पास सीरीज में वापसी करने का दबाव होगा. भारतीय टीम 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अब तक तीन बार सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. जबकि विराट कोहली के सामने एक बार फिर दो साल बाद वह कारनामा दोहराने का मौका है. जानिए कब-कब हुआ ऐसा-

Advertisement

45 साल पहले वाडेकर की कप्तानी में की थी वापसी
1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज 2-1 से जीती. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला (20-25 दिसंबर 1972) पर खेले गए उस टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज ज्योफ आरनॉल्ड की घातक गेंदबाजी ( 6+3 विकेट) से भारतीय बल्लेबाजी चरमरा गई थी. जिससे इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच 6 विकेट से जीत लिया.

-लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 28 रन से जीत लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. उस मैच में इंग्लैंड के टोनी ग्रेग का ऑलराउंड प्रदर्शन भगवत चंद्रशेखर ( कुल 9 विकेट) और बिशन सिंह बेदी ( कुल 7 विकेट) की फिरकी के आगे फीका रहा.

Advertisement

-तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय स्पिन का दबदबा रहा.  भारत ने यह टेस्ट 4 विकेट से जीत लिया. चंद्रशेखर ने कुल 7, बेदी ने 6 और प्रसन्ना ने 6 विकेट चटकाए. भारत ने वह टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त ले ली.

-पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अगले दो टेस्ट कानपुर और मुंबई में खेले गए, जो ड्रॉ रहे और भारत ने टोनी लुईस की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज में 2-1 से मात दी.

2001 में मुंबई टेस्ट हार कर कंगारुओं से जीती सीरीज
2001 में भारत दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम उस समय अपने चरम पर थी. लगातार 15 टेस्ट जीत कर आए कंगारुओं ने मुंबई में भारत को 10 विकेट से रौंद कर 16वां टेस्ट जीता था. लेकिन कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और फॉलोऑन के बावजूद कंगारुओं को 171 रनों से धूल चटा दी. फॉलोऑन पारी के दौरान राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. द्रविड़ ने 180 और लक्ष्मण ने 281 रन बनाए. इन दोनों के बीच 376 रनों की साझेदारी हुई. यह टेस्ट मैच टर्बनेटर हरभजन सिंह की हैट्रिक के लिए भी याद रखा जाएगा.

Advertisement

-सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चेन्नई में तीसरा टेस्ट 2 विकेट से जीत लिया . एक बार फिर हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी की बदौलत चमत्कारी प्रदर्शन करते हुए उस टेस्ट में कुल 15 विकेट निकाले. मैथ्यू हेडन के दोहरे शतक के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारत ने करारा जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 501 रन बना डाले. सचिन तेंदुलकर ने 126 रनों की शतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रन पर ढेर हो गयी और भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 155 रन बना यह टेस्ट और सीरीज 2-1 से जीत ली.

2015 में श्रीलंका से गॉल टेस्ट हार कर सारीज पर किया कब्जा
-2015 में विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. सीरीज का पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने 63 रन से जीता. आर. अश्विन ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की पाहली पारी 183 रनों पर रोक दी थी. जबाव में भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन और विराट कोहली की शतकीय पारियों की मदद से 375 रन बनाए. दूसरी पारी में श्रीलंका 367 रन बनाए और 176 रनों के मामूली टारगेट के सामने भारतीय टीम 112 रन पर ढेर हो गई. इसके लिए जिम्मेवार थे रंगना हेराथ, जिन्होंने अपने स्पिन से 7 विकेट झटक लिए.

Advertisement

-इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और कोलंबो में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 278 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. लोकेश राहुल के शतक से भारत ने पहली पारी में 393 रन बनाए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए, जिससे भारत को 87 रनों बेशकीमती बढ़त मिल गयी. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे की 126 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 325 रन बनाए. 413 रनों के लक्ष्य के आगे श्रीलंका की दूसरी पारी 134 रनों पर सिमट गई.

-सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी भारत ने 117 रनों से जीत लिया. इस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 145 रनों की पारी के सहारे भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए. श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई. ईशांत शर्मा ने 5 विकेट निकाले. दूसरी पारी में निचले क्रम की बल्लेबाजी के सहारे भारत ने 274 रन बनाए. जिससे श्रीलंका को 386 रनो का टारगेट मिला . लेकिन मेजबान टीम 268 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 117 रन से यह टेस्ट जीत कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. साथ ही वहां 22 साल बाद भारत ने कोई टेस्ट सीरीज जीती.

Advertisement
Advertisement