scorecardresearch
 

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के होटल से 30 किलोमीटर दूर हुई विमान दुर्घटना

भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में जिस ओलंपिक पार्क होटल में क्वारनटीन हैं, शनिवार को उससे लगभग 30 किलोमीटर दूर क्रोमर पार्क में खेल रहे स्थानीय क्रिकेटर और फुटबॉलर विमान दुर्घटना से परेशान हो गए. जब विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मैदान के पास आकर नीचे गिरा, तब मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेले जा रहे थे. विमान को नीचे अपनी तरफ आता देख खिलाड़ी घबरा कर भागने लगे.

Advertisement
X
Indian team
Indian team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी में ओलंपिक पार्क होटल में क्वारनटीन है टीम
  • क्रोमर पार्क में दुर्घटनाग्रस्त विमान मैदान के पास गिरा
  • इंजन में खराबी से फ्लाइंग स्कूल का विमान दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में जिस ओलंपिक पार्क होटल में क्वारनटीन हैं, शनिवार को उससे लगभग 30 किलोमीटर दूर क्रोमर पार्क में खेल रहे स्थानीय क्रिकेटर और फुटबॉलर विमान दुर्घटना से परेशान हो गए. जब विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मैदान के पास आकर नीचे गिरा, तब मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेले जा रहे थे. विमान को नीचे अपनी तरफ आता देख खिलाड़ी घबरा कर भागने लगे.

Advertisement

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग रोलिंस के हवाले से लिखा, 'शेड में जो खिलाड़ी थे मैं उन पर चिल्लाया. मैंने कहा भागो और उन्होंने भागना शुरू कर दिया.'

देखें: आजतक LIVE TV 

स्कॉट मेंनिंग के पिता और प्रेमिका शेड में थे. उन्होंने नाइन नेटवर्क से कहा, 'मैं चिल्लाकर भागा और वह (पायलट) किसी तरह शेड के ऊपर आ गया. इससे 12 लोग बाहर आ गए.'

विमान एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में से दो लोग चोटों के बाद भी बचने में सफल रहे. 

भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement