scorecardresearch
 

Team India In South Africa: टेंशन खत्म, एक्शन शुरू! अफ्रीका में द्रविड़-कोहली की मस्ती, देखें प्लेयर्स का Video

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी गेम खेलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली में गजब की बॉन्डिंग दिख रही है.

Advertisement
X
Rahul Dravid, Virat Kohli
Rahul Dravid, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की ट्रेनिंग शुरू
  • प्लेयर्स ने खेला फुटवॉली, मस्ती के मूड में दिखे कोहली

Team India In South Africa: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय क्रिकेट में इस वक्त उथल-पुथल चल रही है और इन्हीं विवादों के बीच टीम इंडिया सीरीज़ खेलने के लिए पहुंची है. यहां टीम इंडिया ने अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जोहांसबर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पहले दिन रिजॉर्ट में फुटवॉली खेला.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस सेशन का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के बीच की शानदार बॉन्डिंग दिख रही है. टीम इंडिया ने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत हल्की स्ट्रेचिंग से की, जिसके बाद सभी ने फुटवॉली खेला. 

वीडियो में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और अन्य खिलाड़ी मस्ती करते दिख रहे हैं. इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के प्लेयर्स के साथ खेलना शुरू कर देते हैं और उनकी एक किक पर विराट कोहली भी उन्हें ताली मारने से नहीं रोक पाते हैं. 

Advertisement


टीम इंडिया के स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई ने बताया कि हमने मुंबई में क्वांरटीन किया, फिर यहां भी ऐसा ही किया. इसलिए बाहर आते ही सीधा क्रिकेट ट्रेनिंग सही नहीं थी, इसलिए हमने हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ की और फिर ये गेम खेला. 

बता दें कि टीम इंडिया को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में पहला मैच खेलना है. भारतीय टीम यहां तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलने गई है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया विवादों में है, क्योंकि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया. 

दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि सिर्फ सेलेक्शन मीटिंग के एंड में उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी. वहीं, टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को उनसे किसी ने नहीं कहा था. विराट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बवाल हो रहा है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement