scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया और विराट कोहली टॉप पर बरकरार

Indian team and its skipper Virat Kohli consolidate their respective pole positions in the latest ICC Test rankings. भारत के 116 अंक हैं और वह विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है. कप्तान कोहली के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं.

Advertisement
X
Indian team and Virat Kohli consolidate their respective pole positions in the ICC Test rankings.
Indian team and Virat Kohli consolidate their respective pole positions in the ICC Test rankings.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली जीत से भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है. भारत के 116 अंक हैं और वह विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है. कप्तान कोहली के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897) से 25 अंक आगे हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि युवा ऋषभ पंत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 17वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों में कैगिसो रबाडा अब भी सूची में शीर्ष पर है, जबकि भारतीयों में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 711 अंक लेकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की करियर बेस्ट ICC रेटिंग, एशिया में अब सिर्फ संगकारा आगे

इंग्लैंड को अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज जीतनी होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी इसके एक दिन बाद शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज में महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेंगे. इंग्लैंड अगर 3-0 से क्लीन स्वीप करता है, तो उसके 109 अंक हो जाएंगे, लेकिन वह तब भी भारत और दक्षिण अफ्रीका से पीछे रहेगा. जबकि सीरीज का परिणाम कुछ भी रहने पर वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का परिणाम कुछ भी रहने पर दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर बनी रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि 2-0 से जीत दर्ज करने पर तीन अंक मिलेंगे और उसके 104 अंक हो जाएंगे, जबकि श्रीलंका को दो अंक का नुकसान होगा ओर उसके 89 अंक रह जाएंगे. श्रीलंका अगर 2-0 से जीत दर्ज करता है, तो उसके 95 अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया से केवल दो अंक पीछे रहेगा.

Advertisement
Advertisement