पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत ने चौथे टेस्ट की अपनी शानदार जीत के दौरान इंग्लैंड की सभी विभागों में कमजोरियों को उजागर कर दिया. वॉन को इंग्लैंड टीम के हर विभाग में कमी नजर आई. भारत ओवल में खेले गए इस मैच में एक समय बैकफुट पर था, लेकिन आखिर में उसने सोमवार को 157 रनों से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई.
वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड टेस्ट टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमजोरियां इस सप्ताह उजागर कर दी गई. उसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी ने हरा दिया. एक ऐसा प्रतिद्वंद्वी जो जानता है कि महत्वपूर्ण क्षणों में अपना पलड़ा कैसे भारी रखना है.’
वॉन ने कहा, ‘इसकी शुरुआत पहले दिन कैच लेने में उनकी कमजोरी से हुआ, इसके बाद पहली पारी में उनकी बल्लेबाजी में यह जारी रहा... आखिरकार सपाट विकेट पर उनकी गेंदबाजी की कमजोरी उजागर हो गई.’
उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि पिछले दो वर्षों में इस टीम के फील्डिंग में सुधार क्यों नहीं हुआ. वे लगातार मौके गंवाते रहे हैं. उन्हें पहली पारी में भारत को 125 रनों पर आउट कर देना चाहिए था.’ वॉन ने कहा कि कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बनाए. उन्होंने बल्लेबाजों के शॉट चयन पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाज एकाग्रता के साथ नहीं खेल पाए और उन्होंने कुछ खराब शॉट लगाए. उदाहरण के लिए हसीब हमीद ने बहुत बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास किया और मोईन अली ने तब हवा में कैच लहराया, जब इंग्लैंड मैच में अपनी पकड़ बना रहा था. ये बेहद खराब शॉट थे.’
वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड की गेंदबाजी में सपाट विकेट पर सफलता हासिल करने के लिए पर्याप्त गति और विविधता नहीं थी. इंग्लैंड की यह टेस्ट टीम ऐसी पिचों पर निर्भर है जो उसके अनुकूल हो. जब ऐसा होता है तो वे 20 विकेट लेने की स्थिति में दिखाई देती है जैसे कि हेडिंग्ले में हुआ, लेकिन बाकी पिचों पर उन्हें संघर्ष करना पड़ता है.’