scorecardresearch
 

वाह रे खिलाड़ी! एक 'जीत' नहीं दे पाए कोहली को शादी में गिफ्ट, क्या यही है टीम इंडिया?

अगर टीम इंडिया पहले वनडे में जीत से आगाज करती तो शायद कोहली भी खुशी से झूम उठते, और शादी से पहले उनके लिए टीम इंडिया और अपने सहयोगियों की तरफ से 'जीत' तोहफे में मिल जाता.

Advertisement
X
धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की करारी हार
धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की करारी हार

Advertisement

भले ही सात समंदर पार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इटली में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. और आज के दिन वो शादी के समारोह में निश्चित तौर पर व्यस्त होंगे. लेकिन उनकी नजर धर्मशाला में आज खेले वनडे मुकाबले पर जरूर होगी, क्योंकि इसी श्रीलंका टीम को टेस्ट में कोहली की अगुवाई में शिकस्त मिली थी. कोहली चाह रहे होंगे कि वनडे में भी रोहित शर्मा जीत के सिलसिले को कायम रखेंगे. लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया श्रीलंका के आगे 112 रनों पर ढेर हो गई, इसकी उम्मीद किसी नहीं थी.

टीम नहीं दे पाई शादी पर कोहली को जीत गिफ्ट

दरअसल अगर आज धर्मशाला में टीम इंडिया बगैर रेगुलर कप्तान के पहले वनडे में जीत हासिल कर लेती तो कोहली को टीम इंडिया की तरफ से ये सबसे शानदार शादी गिफ्ट होता. लेकिन टीम को जो करारी हार मिली उसे सुनकर कुछ पल के लिए कोहली भी हैरान हो गए होंगे.

Advertisement

अगर टीम इंडिया पहले वनडे में जीत से आगाज करती तो शायद कोहली भी खुशी से झूम उठते, और शादी से पहले उनके लिए टीम इंडिया और अपने सहयोगियों की तरफ से 'जीत' तोहफे में मिल जाती, लेकिन ऐसा हो न सका. ऐसे कई मौके आए जब कोहली अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम से मैच छीनकर भारत की झोली में डाल दी थी, लेकिन आज धोनी के अलावा कोई खिलाड़ी मैदान में लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए. शायद लड़ने से पहले ही खिलाड़ियों के मन में हार का डर घर कर गया था.

बर्थडे पर भी कोहली का हाथ था खाली!

इससे पहले पिछले महीने की 4 तारीख को यानी (4 नवंबर) को राजकोट के क्रिकेट मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया था और इस मैच में टीम इंडिया की 40 रनों से हार हुई. आप सोच रहे होंगे कि इस मैच का यहां जिक्र क्यों? जिक्र जरूरी है क्योंकि अगले दिन यानी 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन था, अगर टीम इंडिया इस टी-20 मुकाबले को जीत जाती तो टीम की ओर से कप्तान को यही सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट होता.

...तो बर्थडे जश्न हो जाता दुगुना

लेकिन उस वक्त भी हार नसीब हुई थी. अगर टीम जीत जाती तो बर्थडे जश्न दुगुना हो जाता. लेकिन आज की तरह ही उस दिन भी बाकी खिलाड़ी मैदान पर कोहली का साथ नहीं दे पाए. और आखिरी वक्त तक अकेले कोहली मैदान पर लड़ते रहे. कोहली के आउट होते ही जीत हार में बदल गई.

Advertisement

कहां गई वो टीम की शानदार बल्लेबाजी? 

गौरतलब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में आज जब से मैच शुरू हुआ, कभी भी टीम इंडिया में लय में दिखी ही नहीं. मैदान में हमेशा विराट कोहली की कमी खल रही थी. और ये दावे के साथ कहा जा सकता है कि अगर आज मैदान पर कोहली होते तो परिणाम कुछ और होता. क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया ने श्रीलंका के आगे घुटने टेक दिए ये शायद कोहली के होते हुए संभव नहीं होता.

धर्मशाला वनडे में 7 विकेट से जीत के साथ श्रीलंका ने मेजबान टीम पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.  

Advertisement
Advertisement