scorecardresearch
 

IND vs SA, 3rd ODI: दीपक का तूफान और एक गलती, जानें आखिरी ओवर्स का पूरा रोमांच, जब हारी टीम इंडिया 

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में चार रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.

Advertisement
X
Deepak Chahar (getty)
Deepak Chahar (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को SA ने दी चार रनों से मात 
  • दीपक चाहर ने बनाए शानदार 54 रन

IND vs SA, 3rd ODI: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में चार रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. मुकाबले में हार के बावजूद दीपक चाहर ने शानदार पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया.

Advertisement

पारी के 38वें ओवर में जब श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद दीपक बल्लेबाजी करने उतरे, तो उस समय भारत को जीत के लिए 78 बॉल में 93 रनों की दरकार थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और जयंत यादव दीपक चाहर का साथ छोड़ गए, लेकिन चाहर पर उसका कोई असर नहीं पड़ा. जब जयंत यादव आउट हुए, उस समय टीम इंडिया को जीत के लिए 47 गेंदों पर 65 रनों की आवश्यकता थी.

पारी के 44वें ओवर में दीपक चाहर ने ड्वेन प्रिटोरियस को लगातार दो छक्के लगाए, जिसने मोमेंटम को भारत की ओर शिफ्ट कर दिया. 47वें ओवर में सिसांडा मगाला की बॉल पर दो रन बटोरकर चाहर ने महज 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली.

Advertisement

स्लोअर बॉल पर आउट हुए दीपक

भारत को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 10 रन बनाने थे और. लेकिन 48वें की पहली गेंद पर चाहर अपना विकेट गंवा बैठे. लुंगी एनगिडी की स्लोअर बॉल को चाहर थोड़ा जल्दी खेल बैठे और बॉल हवा में खड़ी हो गई. प्वाइंट रीजन में मौजूद ड्वेन प्रिटोरियस ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया. दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर पांच चौके एवं दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.

बुमराह-‌चहल ने उम्मीदें तोड़ीं

दीपक चाहर के आउट होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह, चहल जैसे बल्लेबाज एक-एक रन लेकर मैच को भारत के पक्ष में करने में कामयाब होंगे. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. एंडिले फेलुक्वायो की ओर से डाले गए 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह (12 रन) स्लोअर बॉल पर आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में बावुमा को कैच थमा बैठे.

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रनोंं की आवश्यकता थी. प्रिटोरियस की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने सिंगल लिया. लेकिन अगली गेंद पर युजवेंद्र चहल (2 रन) पुल शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मिलर के हाथों लपके गए. चहल के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और भारतीय उम्मीदें भी ध्वस्त हो गईं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement