बंगलुरु टेस्ट काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. हालांकि, आर अश्विन की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की एक न चल सकी. 188 रन के टारगेट को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 11 रन में खो दिए. एक समय 4 विकेट के नुकसान पर उसका स्कोर था 101 रन लेकिन पूरी टीम 112 रन पर आउट हो गई. आर अश्विन को 6 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 101 रन के स्कोर पर थी तब मार्श आउट हो गए. मार्श को 13 के स्कोर पर अश्विन ने आउट किया. 101 के स्कोर पर ही वाडे को 0 रन पर अश्विन ने लौटा दिया. फिर स्टार्क आए तो 1 रन के स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड कर दिया. ओ-कॉफी 2 रन पर और लॉयन 2 रन पर आउट हो गए. हेजेलवुड नॉटआउट रहे.
इससे पहले चौथे दिन जब भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की तो सभी को उम्मीद थी कि भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ेगा. शुरुआती कुछ समय में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने इस उम्मीद को बांधे रखा, लेकिन 85वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा खेल बदल गया. 9 गेंदों के अंदर भारत ने अपने 4 विकेट गंवाए. अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा और आर. अश्विन इन 9 गेंदों के अंदर पेवेलियन लौटे.
जानें कब कौन आउट हुआ-
84.3 ओवर - 238 पर 5वां विकेट, रहाणे 52 रन बनाकर आउट
84.4 ओवर - 238 पर छठां विकेट, करुण नायर पहली गेंद पर बोल्ड
85.2 ओवर - 242 पर सातवां झटका, पुजारा शतक से चूके, 92 रन पर आउट
85.5 ओवर - 246 पर आठवां विकेट, अश्विन 4 रनों पर आउट
हालांकि इसके बाद 88वें ओवर में भी एक और विकेट गिरा, उमेश यादव एक रन बनाकर आउट हुए. पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम ने मात्र 8 गेंदों में 4 विकेट खो दिये थे.