scorecardresearch
 

Legends League Cricket: अफगान के तूफान में उड़े इंडिया महाराजा, 7 छक्के जड़ बना दिए 69 रन

असगर अफगान ने सिर्फ 28 बॉल पर 69 रन बना दिए, इस दौरान उन्होंने 7 छक्के मारे और चार चौके भी मारे. असरगर अफगान ने अपनी पारी में 246 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Advertisement
X
Legends League Cricket
Legends League Cricket
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया लॉयन्स के खिलाफ इंडिया महाराजा की हार
  • असगर अफगान ने 28 बॉल में 69 रन बनाए

Legends League Cricket: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में सोमवार को इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स का मुकाबला हुआ. इस मैच में इंडिया महाराजा की 36 रनों से हार हुई. लेकिन एशिया लॉयन्स की ओर से अफगानिस्तान के असगर अफगान ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच का पूरा रुख ही पलट गया.

असगर अफगान ने सिर्फ 28 बॉल पर 69 रन बना दिए, इस दौरान उन्होंने 7 छक्के मारे और चार चौके भी मारे. असगर अफगान ने अपनी पारी में 246 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले उपुल थरंगा ने भी 45 मैच में 72 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. 

Advertisement


इन दो धमाकेदार पारी के दम पर एशिया लॉयन्स ने 193/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंडिया महाराजा सिर्फ 157 रन ही बना पाई और 36 रनों से मैच हार गई. इंडिया महाराजा की ओर से वसीम जाफर ने 25 बॉल में 35 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा अंत में युसुफ पठान (21), स्टुअर्ट बिन्नी (25) और मनप्रीत गोनी (35) रन बना पाए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मनप्रीत गोनी ने अपनी इनिंग में 4 छक्के जमाए. बल्लेबाजी में एशिया लॉयन्स की ओर से धमाल करने वाले असगर अफगान ने बॉलिंग में भी दो विकेट लिए और युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ को चलता किया. 



आपको बता दें कि इस जीत के साथ एशिया लॉयन्स प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. जबकि इंडिया महाराजा सबसे नीचे यानी तीसरे नंबर पर है. इंडिया महाराजा ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, इनमें एक में जीत और दो में हार नसीब हुई है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement