scorecardresearch
 

सिर्फ तीन मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया!

वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. सभी टीमें इस वक्त क्रिकेट के उस महाकुम्भ में उतरने के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं. भारत गत विजेता है ऐसे में खिताब का बचाने का दबाव जरूर टीम इंडिया पर होगा.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. सभी टीमें इस वक्त क्रिकेट के उस महाकुम्भ में उतरने के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं. भारत गत विजेता है ऐसे में खिताब का बचाने का दबाव जरूर टीम इंडिया पर होगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में चल रही ट्राई सीरीज में टीम इंडिया एकदम बिखरी हुई दिखाई दे रही है. वहीं जिस तरह के फॉर्म में इस समय ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं उससे टीम इंडिया का टाइटल डिफेन्स थोड़ा और मुश्किल दिखाई दे रहा है. लेकिन जिस तरह का फॉर्मेट में इस वर्ल्ड कप में अपनाया गया है उससे टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी काम जरूर दिखती हैं.

इस वर्ल्ड कप में कुल चौदह टीमें हैं जिन्हें दो ग्रूपों में बांटा गया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और यूएई के साथ ग्रुप बी में है. यह सात टीमें आपस में ग्रुप स्टेज के मैच खेलेंगी और इसमें से चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल रहा है. लेकिन इसके बावजूद एक उम्मीद तो लगाई ही जा सकती है कि ग्रुप बी से भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की टीमें ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अगर ऐसा हो जाता है तो वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मात्र तीन जीत की जरूरत होगी.

Advertisement

टीम इंडिया इस समय चाहे जितना भी बुरा क्यों न खेल रही हो, लेकिन सिर्फ तीन मैचों में अगर भारत ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया, तो भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है. इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है कि यह लगभग पहले से ही तय दिखता है कि कौन-कौन सी टीमें वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी.

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि तीन अच्छे दिन किसी भी टीम को वर्ल्ड कप जिता सकता है. दरअसल वर्ल्ड कप का असली मजा क्वार्टर फाइनल से ही शुरू होगा, और जो भी टीम उन तीन दिनों (क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल) में अच्छा खेलेगी वही टीम विश्व विजेता बनेगी.

Advertisement
Advertisement