scorecardresearch
 

T-20: पांच साल में तीसरी टी-20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरेगी तो उसका इरादा पांच साल में तीसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाना होगा.

Advertisement
X
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी ट्वेंटी मुकाबला
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी ट्वेंटी मुकाबला

Advertisement

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को उतरेगी, तो उसका इरादा पांच साल में तीसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाना होगा. जबकि, कीवी टीम मजबूत वापसी करने के इरादे से खेलेगी. उधर, केन विलियमसन की टीम की कोशिश होगी सीरीज को बराबरी पर लाने की. भारतीय टीम ने दिल्ली में पहला टी-20 मैच 53 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार

टीम इंडिया शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. पहले मुकाबले में टीम इंडिया की सालामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. जिसकी बदौलत भारतीय टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी. एक बार फिर दोनों बल्लेबाजों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

Advertisement

डेथ ओवर्स में टीम इंडिया की उम्दा गेंदबाजी

पिछले टी-20 के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है. स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में प्रभावी स्पैल फेंके. भारतीय टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के लिए यह सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड को अगर इस मैच के जरिये वापसी करनी है, तो उसे धवन, रोहित और विराट कोहली को रन बनाने से रोकना होगा. धवन और रोहित ने 16वें ओवर तक चली 158 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया.

जीतने के लिए कीवी टीम को लगाना होगा जोर

न्यूजीलैंड के लिए नई गेंद संभालने वाले ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी में संभलकर गेंदबाजी करनी होगी और अपनी लाइन और लैंथ पर ध्यान लगाना होगा. पिछले मुकाबले में दोनों गेंदबाजों के यॉर्कर भी प्रभावी नहीं रहे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े. जबकि भारतीयों फील्डरों ने जबर्दस्त खेल दिखाया. विलियमसन ने पहले मैच के बाद कहा था, 'हमें भारत ने खेल के हर विभाग में मात दी. आने वाले मुकाबलों में हमें जोरदार खेल दिखाना होगा.'

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें

 भारत : विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अयर , दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल.न्यूजीलैंड : केन विलियमसन कप्तान, टॉड एसल, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डे ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिलने, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

Advertisement
Advertisement