India ODI Squad for South Africa: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. इसके बाद दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज भी खेली जानी है, जिसके लिए पहले टेस्ट के बाद ही भारतीय टीम का सेलेक्शन होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक फाइनल फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है. ऐसे में सेलेक्शन टाल दिया गया.
जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान
InsideSport ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन अगले 24 घंटे में हो सकता है. सेोलेक्शन कमेटी के हेड चेतन शर्मा अभी रोहित के फिटनेस टेस्ट पास करने का इंतजार कर रहे हैं. रोहित ने पहला टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन अब फाइनल फिटनेस टेस्ट पास करना बाकी है.
रोहित के 100% फिट होने का इंतजार
सूत्रों ने बताया कि रोहित शर्मा रिकवरी के बिल्कुल ही करीब हैं, लेकिन हम इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. वे बहुत ही खास खिलाड़ी हैं. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में प्राथमिक टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन अब हम उनके 100% फिट होने का इंतजार कर रहे हैं. इस पर हम अगले 24 घंटे में फैसला करेंगे.
रोहित का सिलेक्शन नहीं हुआ तो दिक्कत नहीं
उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हमें कड़े कदम भी उठाने पड़ सकते हैं. फिलहाल, रोहित की फिटनेस हमारे लिए प्राथमिकता है, लेकिन केएल राहुल भी टीम में होंगे. विराट कोहली भी मौजूद रहेंगे. इसलिए यदि रोहित दौरे पर नहीं जा पाए तो भी टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी. वैसे भी हमें इस साल ज्यादा वनडे नहीं खेलना है.
19 जनवरी से होगी वनडे सीरीज
दरअसल, भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से हराया है. साथ ही 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी.