Mohammed Shami comeback in Team India: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. शमी अब भारतीय टीम में आने को बेताब हैं, लेकिन उनके लिए यह उतना आसान नहीं रहने वाला है. उन्हें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक शर्त भी पूरी करनी होगी, जिसके लिए वो तैयार भी दिख रहे हैं.
दरअसल, मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
वापसी के लिए शमी को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी
यहीं शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर उनके पास भारतीय टीम में वापसी का एकमात्र रास्ता घरेलू क्रिकेट ही है. बीसीसीआई की शर्त भी यही है कि शमी भारतीय टीम में आने से पहले कम से कम एक घरेलू मैच जरूर खेलें.
हालांकि अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों को ऐलान कर दिया है. इन चारों टीमों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम भी नहीं हैं.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से शमी की वापसी संभव
भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में शमी का खेलना मुश्किल है. हालांकि अक्टूबर में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इसमें शमी की वापसी हो सकती है.
इससे ठीक पहले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट होगा, जिसमें शमी बंगाल के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल की टीम 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ शुरुआती दो रणजी मैच खेलेगी, जिसमें से किसी एक मैच में शमी खेल सकते हैं और अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं.
कोहली-रोहित-बुमराह को बीसीसीआई ने दी छूट
इसके बाद 19 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 या एक टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. मगर उनकी वापसी न्यूजीलैंड सीरीज से तय मानी जा रही है.
बता दें कि हाल ही में BCCI ने आदेश दिया था कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स को घरेलू मैच खेलना भी अनिवार्य है. यदि कोई प्लेयर चोट या किसी अन्य कारण से बाहर होता है, तो उसे भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू मैच खेलना जरूरी है, जिससे खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने में मदद मिलेगी. बोर्ड ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी के लिए यह निर्देश दिए हैं.