चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के अपने पहले मुकाबले में पाक को 124 रनों से पराजित कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. जानिए भारत-पाकिस्तान मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में-
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे बड़ी जीत
124 रनों से विरुद्ध पाक, 2017
98 रनों से विरुद्ध केन्या, 2004
95 रनों से विरुद्ध द. अफ्रीका, 2000
भारत-पाक: चैंपियंस ट्रॉफी, हिसाब बराबर
2004 : पाक 3 विकेट से जीता
2009 : पाक 54 रनों से जीता
2013 : भारत 8 विकेट से जीता
2017 : भारत 124 रनों से जीता
भारत-पाकिस्तान ने कितने जीते
वर्ल्ड कप - भारत 6, पाक 0
वर्ल्ड T20 -भारत 5, पाक 0
-आईसीसी टूर्नामेंट भारत 13, पाक 2
-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 16वीं जीत, पाकिस्तान की 12वीं हार
आईसीसी टूर्नामेंट में पाक पर जीत में टीम में रहे
8 बार एमएस धोनी
7 बार विराट कोहली
7 बार रोहित शर्मा
7 बार युवराज सिंह
53 runs off 32 balls
— ICC (@ICC) June 4, 2017
8 fours
1 six
A game-changing innings from Player of the Match @YUVSTRONG12 👊#INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/2xw9wCEuu3
Time to smile! We're getting back underway! Pakistan now need 289 runs off 41 overs to win! #INDvPAK #CT17 https://t.co/1yFDQo21vs pic.twitter.com/OqtUMcUbyZ
— ICC (@ICC) June 4, 2017
भारत-पाक का मैच देखने एजबेस्टन में आए रिकॉर्ड दर्शक
Today's 🇮🇳v🇵🇰 crowd is 24,156 - a new record attendance for an ODI at @edgbaston! 👏 #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/z4Aj1ie49w
— ICC (@ICC) June 4, 2017
-यह ऐसा तीसरा मौका रहा, जह टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा के स्कोर बनाए. इससे पहले दोनों बार इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (2007) और इंदौर (2006) में ऐसा देखने को मिला.
-भारतीय पारी में युवराज की सबसे तेज फिफ्टी
युवराज ने 29 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज अर्धशतक है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे तेज फिफ्टी है.
युवराज सिंह : 50 रन 29 गेंदों में (8 x 4, 1 x 6)
शिखर धवन: 50 रन 48 गेंदों में (5 x 4)
विराट कोहली: 50 रन 58 गेंदों में (2 x 4, 1 x 6)
रोहित शर्मा: 50 रन 71 गेंदों में (6 x 4, 1 x 6)
India were brilliant with the bat. Great foundation at the top and power at the back end. Pakistan need someone to make a big 💯🏏— Michael Clarke (@MClarke23) June 4, 2017
विराट की फिफ्टी पर दर्शकों का ऐसा रहा रिएक्शन
WATCH the crowd's reaction the moment @imVkohli reached his fifty! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/FhqyaNhsLL
— ICC (@ICC) June 4, 2017
विराट v पाक : ICC टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप टी-20)
- पारी-8, रन-404, औसत-134.66, स्ट्राइक रेट-102.02, फिफ्टी-3, शतक-1
-पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का इकोनॉमी रेट 10.03 रहा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांच या इससे अधिक ओवर के स्पेल के दौरान वे सबसे महंगे साबित हुए (8.4 ओवर में 87 रन).
-टीम इंडिया को चियर करने पहुंचे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
-पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अपनी 12वीं पारी में सर्वाधिक स्कोर (91) बनाए. इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2012 में 68 रन बनाए थे. साथ ही इंग्लैंड में किसी भी टीम के खिलाफ रोहित ने 16 इंटरनेशनल पारियों में सर्वाधिक स्कोर बनाया.
-चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तीसरी शतकीय भागीदारी (136 रन) की. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी बनी. क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपॉल और हर्शल गिब्स- ग्रीम स्मिथ; की जोड़ी के नाम 2-2 शतकीय साझेदारियां हैं.
- पिछले 8 साल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप. इससे पहले भारत की सलामी जोड़ी ने 58 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी शतकीय साझेदारी निभा चुकी है.
Shikhar Dhawan has such great compatibility with 50 overs cricket and ICC events. Wonderful 50!👏👏👏#CT17 #IndvPak
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 4, 2017
-2015 वर्ल्ड कप के बाद से भारत की पहले पावर प्ले में सबसे धीमी शुरुआत. 4.67 का रन रेट. 2017-चैंपिंयस ट्रॉफी में किसी भी टीम के मुकाबले अब तक सबसे कम. बारिश की वजह से मैच रुकने तक भारत 9.5 ओवर में 46/0 रन.
-पाकिस्तान के खिलाफ पिछली दस पारियों (2009 से) में भारत का ओपनिंग स्टैंड - 23, 47, 48, 0, 17, 42, 19, 58, 18, 34
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-शिखर की सलामी जोड़ी
127 v द. अफ्रीका
101 v वेस्टइंडीज
58 v पाकिस्तान
77 v श्रीलंका
19 v इंग्लैंड
136 v पाकिस्तान
An excellent start for Amir and Pakistan who start with a maiden.
👉 https://t.co/1yFDQo21vs #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/ilaZxBML78
— ICC (@ICC) June 4, 2017
बर्मिंघम में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में मो.शमी और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है. टीम इंडिया के पांच गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.
भारत के खिलाफ पिछले 10 मैचों में तीसरी बार पाकिस्तान ने टॉस जीता. पिछली दो जीतों में दोनों बार उसने टॉस जीता था.
The teams are out - let's go! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/S2iDhDDeWE
— ICC (@ICC) June 4, 2017
Here's the Indian team who will be batting first against Pakistan! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/cWP6eDllAm
— ICC (@ICC) June 4, 2017
And here's the Pakistan team who will be facing them! #INDvPAK #CT17 pic.twitter.com/yGhS7fmnfP
— ICC (@ICC) June 4, 2017