4 जून यानी आने वाले रविवार को हर किसी की सांसें थम जाएगीं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगीं. जाहिर है, रोमांच पूरे चरम पर होगा. फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों पर भी इसका खासा दबाव रहेगा. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी.
रोमांच की सारी हदें होंगी पार
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद खास होता है. दोनों टीमें बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलती हैं, लिहाजा आईसीसी के टूर्नामेंट में ही दोनों के बीच मुकाबला होता है. ऐसे में मैच का रोमांच और भी बढ़ जाता है. इस मुकाबले में जानकार भारतीय टीम को जीत का बड़ा दावेदार बता रहे हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान को दो और टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान रहा है हावी
बर्मिंघम में साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत तीन विकेट से हराया था. इसके साथ बाद 2009 साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में पाकिस्तान फिर से 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था. लेकिन साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में आठ विकेट से शिकस्त दी. ऐसे में टीम इंडिया इस बार हिसाब बराबर करना चाहेगी.
एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान
एजबेस्टन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले हुए हैं. जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है. इस मैदान पर भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 62.50 का रहा है. टीम इंडिया ने अबतक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच में जीत और तीन में हार मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान ने इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसने चार में जीत और सात में हार मिली है और उसका जीत का प्रतिशत 36.36 रहा है.
पाकिस्तान को देनी है शिकस्त
डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार है. भारतीय टीम का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है. लिहाजा 'विराट टीम' किसी लिहाज से जीत दर्ज करने को कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. तो जाइये तैयार रोमांच के सागर में डूब जाने के लिए.