scorecardresearch
 

आतंक के साए में IND-PAK मैच, 12 घंटे पहले 2 घंटे की दूरी पर टेरर अटैक

2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही थी. यह सीरीज 7 मैचों की थी. सीरीज के 5 मैच ही हुए थे लेकिन उसके बाद धमाके हो गये. इंग्लैंड की टीम दौरा बीच में ही छोड़ कर चली गई थी.

Advertisement
X
लंदन हमले के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लंदन हमले के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Advertisement

ब्रिटेन के लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात हुए धमाकों के बीच रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होना है. मैच का वैन्यू बर्मिंघम हमलों से दहले लंदन से महज 2 घंटे की दूरी पर है. किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले दिनों मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भी ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा की चिंता जताई थी. मैनचेस्टर से बर्मिंघम की दूरी भी करीब 180 किलोमीटर ही है.

शनिवार रात लंदन में एक तेज रफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया. फिर यह वैन लंदन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए इसमें शामिल तीनों हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है.

Advertisement

क्रिकेट पर आंतक का साया
क्रिकेट मैचों के दौरान कई बार आतंकी वारदातों का इतिहास रहा है. 1996 के विल्स विश्वकप से पहले ही श्रीलंका में तमिल टाइगर्स की ओर से सेंट्रल बैंक में बम धमाके किये गये, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी टीमों को श्रीलंका भेजने से मना कर दिया था. श्रीलंका की ओर से कड़ी सुरक्षा देने का भरोसा भी दिया गया, लेकिन टीमें नहीं गई. जिसके बाद आईसीसी ने दोनों मैच का विजेता श्रीलंका को घोषित कर दिया था, और वह सीधा क्वार्टर फाइनल में चली गई थी.

मुंबई हमले के बाद इंग्लैंड की वापसी
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही थी. यह सीरीज 7 मैचों की थी. सीरीज के 5 मैच ही हुए थे लेकिन उसके बाद धमाके हो गये. इंग्लैंड की टीम दौरा बीच में ही छोड़ कर चली गई. भारत उस समय सीरीज में 5-0 से आगे था. हालांकि इंग्लैंड टीम बाद में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वापस आई थी.

श्रीलंकाई टीम पर हमला
2009 में श्रीलंका की टीम जब पाकिस्तान के दौरे पर थी. तब लंकाई टीम पर ही आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से ही विदेशी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से परहेज किया है. पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी कोई बड़ी टीम वहां खेलने नहीं गई, पाकिस्तान काफी समय से दुबई को अपने घरेलू मैदान की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
Advertisement