scorecardresearch
 

भारत-PAK मैच में मूड खराब करती रहेगी बारिश, ये है बर्मिंघम के हर घंटे का वेदर अपडेट

बारिश के बावजूद मैच का नतीजा तभी आ सकता है, जब दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल हो. यदि पहली पारी में 20 से ज्यादा ज्यादा ओवर का खेल होता है, फिर भी दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर फेंके जाने जरूरी है.

Advertisement
X
मैच में बारिश का अनुमान
मैच में बारिश का अनुमान

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बर्मिंघम में सुबह मौसम साफ रहा और बारिश होने का अनुमान कम था. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते आसमान पर बादल छा जाएंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मैदान पर धीमी हवाएं चल रही हैं., जिससे बारिश की संभावना और बढ़ जाती है. मैदान पर बारिश मैच में खलल डाल सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैचों से लेकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मैच बारिश के बलि चढ़ गया था.

टॉस रहेगा अहम
अगर मैच में बारिश होती है तो दोनों टीमों के कप्तानों के लिए टॉस भी काफी अहम हो जाएगा. पिच पर नमी का फायदा उठाने के लिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा ताकि तेज गेंदबाजों का मदद मिल सके और ऑउट फील्ड धीमा होने की वजह से शॉट खेलना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बीच मैच में होने वाली बारिश से फायदा हो सकता है क्योंकि तब डकवर्थ लुईस नियम से ओवर घटा दिए जाते हैं और लक्ष्य छोटा कर दिया जाता है.

Advertisement

डकवर्थ लुईस नियम
डकवर्थ लुईस नियम (D/L) मुताबिक किसी भी निर्धारित ओवरों वाले मैच में इस नियम की गणना दोनों टीम के पास रन बनाने में उपयोग होने वाले दो साधन बचे हुए विकेट और ओवर के आधार पर की जाती है. यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस नियम के तहत घटाए गए ओवरों में नया लक्ष्य निर्धारित किया जाता है.

बारिश का इतिहास
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश का इतिहास है. 15 जून 2013 को बर्मिंघम में ही खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम से ही निकला था. मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और बीच-बीच में बारिश भी होती रही. आखिर में मैच बारिश से प्रभावित मैच को 22 ओवरों का करना पड़ा जिसे भारत ने आसनी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

नतीजे के लिए 20-20 ओवर जरूरी
बारिश के बावजूद मैच का नतीजा तभी आ सकता है, जब दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवरों का खेल हो. यदि पहली पारी में 20 से ज्यादा ज्यादा ओवर का खेल होता है, फिर भी दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर फेंके जाने जरूरी है. पिछली बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 20 ओवर का ही खेला गया था.

Advertisement
Advertisement