scorecardresearch
 

World Cup 2015: भारत-पाक मैच में बन सकता है रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में 15 फरवरी को होने वाला वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच इस खेल के इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाला मैच बन सकता है.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में 15 फरवरी को होने वाला वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच इस खेल के इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाला मैच बन सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस मैच में एक अरब से ज्यादा दर्शक देख सकते हैं.

Advertisement

‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के अनुसार ग्रुप बी का यह मैच इन दोनों टीमों के बीच ही 30 मार्च 2011 को मोहाली में खेल गये वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. उसे 98 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था. कहा गया है कि इस मैच के सभी टिकट छह महीने पहले ही बिक गये हैं.

अखबार ने वर्ल्ड कप के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया में खेले गये किसी भी मैच से इतर होगा.’ पाकिस्तान अभी तक वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है. इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 1992 में हुआ था जिसकी मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी. भारत ने तब से पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जो पांच मैच खेले उन सभी में उसने जीत दर्ज की.
(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement