पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि जब तक दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी संघर्ष शांत नहीं हो जाता द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच इसी साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में द्विपक्षीय सीरीज होनी थी.
पहले सुलझाएं अहम मुद्दे
संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इस सीरीज में दोनों देशों के बीच पांच वनडे इंटरनेशनल, तीन टेस्ट और दो टी-20 मैच प्रस्तावित हैं. दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों पर बातचीत रद्द होने के साथ ही इस द्विपक्षीय श्रृंखला पर भी काले बादल मंडराने लगे हैं. दोनों देशों की सीमा पर लगातार जारी संघर्ष के कारण परिस्थितियां और भी तनावपूर्ण हो चुकी हैं. इस बीच शोएब ने कहा कि पहले इन अहम मुद्दों को सुलझाया जाना जरूरी है, जिनके कारण द्विपक्षीय सीरीज रद्द हुई. दोनों देशों के बीच 2007 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.
इस स्थिति में नहीं होनी चाहिए सीरीज
शोएब ने कहा, 'सभी जानते हैं कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से सीमा पर काफी अशांति फैली हुई है और ऐसी स्थिति में दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं होनी चाहिए.' हालांकि प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज आधिकारिक तौर पर अभी रद्द नहीं की गई है, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण इस संशय बना हुआ है.
-इनपुट:IANS