scorecardresearch
 

Ind Vs Pak T20 World Cup: जबरदस्त मैच के बाद साथ आईं भारत-PAK की क्रिकेटर्स, लगाया एक-दूसरे को गले, Video

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (12 फरवरी) को महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त मैच देखने को मिला. दोनों टीमों की प्लेयर्स ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की और जमकर हंसी-मजाक भी किया.

Advertisement
X
मैच के बाद साथ आए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
मैच के बाद साथ आए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. भारत ने रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर कमाल कर दिया. जेमिमा रोड्रिगेज़ की तूफानी फिफ्टी के दमपर भारत ने 150 के लक्ष्य को हासिल किया. इस जबरदस्त मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के प्लेयर्स हंसी-मज़ाक करते दिख रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान की खिलाड़ी हंसी-मज़ाक कर रही हैं और मैच को लेकर बातचीत कर रही हैं. वीडियो में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा समेत अन्य सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं.

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने साथ में ग्रुप फोटो खिंचवाई, साथ ही ऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट भी एक्सचेंज की. भारत-पाकिस्तान के बीच काफी कम मैच खेले जाते हैं, लेकिन इस मैच के बाद इस तरह के दृश्यों ने हर किसी का दिल जीत लिया.

आखिरी में रोमांचक हो गया था मैच

अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में हुए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे, पाकिस्तान की ओर से कप्तान बिस्माह मारूफ ने 68 रनों की पारी खेली थी. जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement

मैच बीच में फंसा था, लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज़ ने तूफानी 53 रनों की पारी खेली जिसने पाकिस्तान के सपने को तोड़ दिया. जेमिमा का साथ ऋचा घोष ने दिया जिन्होंने सिर्फ 20 बॉल में 31 रन बनाए, इसमें 5 चौके शामिल थे. इन दोनों की पारियों के दमपर ही टीम इंडिया ने आखिरी 4 ओवर्स में 41 रन बना डाले और पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया. 

पाकिस्तान- 149/4 (20 ओवर)
भारत-  151/3 (19 ओवर)

 

भारत का अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज़ के साथ होगा. इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड और इंग्लैंड से भी भिड़ना है. भारत के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की टीमें हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. 


 

 

Advertisement
Advertisement