टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. भारत ने रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर कमाल कर दिया. जेमिमा रोड्रिगेज़ की तूफानी फिफ्टी के दमपर भारत ने 150 के लक्ष्य को हासिल किया. इस जबरदस्त मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के प्लेयर्स हंसी-मज़ाक करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान की खिलाड़ी हंसी-मज़ाक कर रही हैं और मैच को लेकर बातचीत कर रही हैं. वीडियो में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा समेत अन्य सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं.
Players' interactions after the #INDvPAK match at Newlands 🇵🇰🇮🇳#BackOurGirls | #T20WorldCup pic.twitter.com/Yc4YcKxV2v
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2023
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने साथ में ग्रुप फोटो खिंचवाई, साथ ही ऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट भी एक्सचेंज की. भारत-पाकिस्तान के बीच काफी कम मैच खेले जाते हैं, लेकिन इस मैच के बाद इस तरह के दृश्यों ने हर किसी का दिल जीत लिया.
आखिरी में रोमांचक हो गया था मैच
अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में हुए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे, पाकिस्तान की ओर से कप्तान बिस्माह मारूफ ने 68 रनों की पारी खेली थी. जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मैच बीच में फंसा था, लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज़ ने तूफानी 53 रनों की पारी खेली जिसने पाकिस्तान के सपने को तोड़ दिया. जेमिमा का साथ ऋचा घोष ने दिया जिन्होंने सिर्फ 20 बॉल में 31 रन बनाए, इसमें 5 चौके शामिल थे. इन दोनों की पारियों के दमपर ही टीम इंडिया ने आखिरी 4 ओवर्स में 41 रन बना डाले और पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया.
पाकिस्तान- 149/4 (20 ओवर)
भारत- 151/3 (19 ओवर)
📸 A #SpiritOfCricket moment following the #T20WorldCup clash 🤝#BackOurGirls | #INDvPAK pic.twitter.com/jcI8OI2Cwg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2023
भारत का अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज़ के साथ होगा. इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड और इंग्लैंड से भी भिड़ना है. भारत के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की टीमें हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है.