scorecardresearch
 

केंद्र मंजूरी देगा तभी होगी भारत-पाकिस्तान सीरीजः राजीव शुक्ला

आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने साफ किया कि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती है लेकिन उन्होंने वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तानी टीम के धर्मशाला में खेलने पर हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता शांता कुमार के कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका पर कहा कि क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.

Advertisement
X
26/11 हमलों के बाद से नहीं हुई है भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज
26/11 हमलों के बाद से नहीं हुई है भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज

आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने साफ किया कि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती है लेकिन उन्होंने वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के दौरान पाकिस्तानी टीम के धर्मशाला में खेलने पर हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता शांता कुमार के कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका पर कहा कि क्रिकेट को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.

Advertisement

राजीव शुक्ला ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे.

बीजेपी नेता शांता कुमार के धर्मशाला में टी20 मैच में पाकिस्तानी टीम के खेलने से कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, क्रिकेट को राजनीति से न जोड़ें. पाकिस्तान की टीम भारत में क्रिकेट खेलने केवल आईसीसी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण आ रही है. जहां तक पाकिस्तान के साथ भारत की द्विपक्षीय सीरीज की बात है तो बीसीसीआई तो ऐसी सीरीज खेलना चाहती है लेकिन तब तक वह पहल नही कर सकती जब तक केंद्र सरकार उसे इजाजत न दे दे.

शुक्ला से पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में कब तक नही खेलेंगे, उन्होंने कहा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तो कोच एवं अन्य भूमिकाओं में आईपीएल की टीमों से जुड़े है और पाकिस्तान के अंपायर भी आईपीएल में आते है लेकिन उसके क्रिकेटरों के बाबत अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. लोढ़ा समीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के वकील तीन मार्च को सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा कमेटी पर अपनी बात रखेंगे.

Advertisement
Advertisement