scorecardresearch
 

PAK के खिलाफ मैच से पहले लेग स्पिनर बने विराट कोहली

भारत पाक मैच से पहले उस वक्त एक दिलचस्प नजर देखने को मिला जब कप्तान विराट कोहली लेग स्पिन गेंदबाजी करते दिखे.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में आज एजबेस्टन स्टेडियम बर्मिंघम में इस टूर्नामेंट का महामुकाबला दोपहर 3 बजे से शरू होगा. लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कुछ अलग करते दिखे.

मैच से पहले लेग स्पिन गेंदबाजी करते दिखे कोहली
भारत पाक मैच से पहले उस वक्त एक दिलचस्प नजर देखने को मिला जब कप्तान विराट कोहली लेग स्पिन गेंदबाजी करते दिखे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वो आज के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की है जिसमें विराट कोहली नेट्स में लेग स्पिन कर रहे थे.

खैर एजबेस्टन में जो कुछ भी हो, शानदार माहौल तो होगा ही. फुल हाउस होगा, मंत्रमुग्ध करने वाला खेल होगा. ड्रामा, दिल की धड़कने रोकने वाले लम्हे होंगे और साथ में कुछ हीरो और कुछ विलेन भी मैच से मिलेंगे. लेकिन अगर बात की जाए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तो टीम इंडिया का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है.

Advertisement
Advertisement