scorecardresearch
 

Ind Vs Aus Prediction Playing 11: शमी-जडेजा बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?

कप्तान रोहित शर्मा मोहाली में होने वाले पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस रणनीति से उतरेंगे, यह देखने लायक होगा. टी-20 वर्ल्डकप से पहले प्रयोग छोड़कर अपनी तैयारियों को धार देने का क्योंकि अब यही मौका है. यहां पर टीम इंडिया प्लेइंग-11 में किसको मौका देती है, इससे भी काफी कुछ साफ हो जाएगा.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने जा रही है. 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच मोहाली में खेला जाना है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. सबसे बड़ा संकट ये है कि इस मैच में प्लेइंग-11 क्या होगी, क्योंकि रवींद्र जडेजा पहले ही सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement

जबकि सीरीज़ से ऐन पहले मोहम्मद शमी को कोरोना वायरस हो गया था, ऐसे में वह भी अब सीरीज़ से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. ऐसे में मोहाली में होने वाले टी-20 में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा, इसपर हर किसी की नज़रें हैं.

टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत के पास आखिरी मौका है कि वह किस तरह अपने आप को तैयार करता है. कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि प्रयोग और तैयारी का वक्त निकल गया है, अब सारे प्लान को लागू करने की बारी है. 

उमेश यादव का जगह पाना मुश्किल

मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव का प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल नज़र आता है. क्योंकि टीम इंडिया चार बॉलर्स के साथ ही आगे बढ़ती दिख रही है, इनके अलावा ऑलराउंडर भी टीम में शामिल होंगे. 

Advertisement

हालांकि, मंथन यही होगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से आखिर किसको जगह मिलती है. ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में प्रदर्शन तो उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं देता है. हालांकि, बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन इससे टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन भी बिगड़ सकता है.

कप्तान रोहित शर्मा 7+4 के फॉर्मूले से आगे बढ़ते हैं या फिर 6+5 का फॉर्मूला अपनाते हैं, इसपर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. क्योंकि अगर सात बल्लेबाज खिलाए जाएंगे तो हार्दिक पंड्या को पूरे चार ओवर फेंकने होंगे.

पहले टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11: 
1.    रोहित शर्मा (कप्तान)
2.    केएल राहुल (उप-कप्तान)
3.    विराट कोहली
4.    सूर्यकुमार यादव
5.    हार्दिक पंड्या
6.    दिनेश कार्तिक
7.    रविचंद्रन अश्विन
8.    जसप्रीत बुमराह
9.    हर्षल पटेल
10.    भुवनेश्वर कुमार
11.    युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की टीम: शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह 

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़
पहला टी-20: 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी-20: 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी-20: 25 सितंबर, हैदराबाद 

 

Advertisement
Advertisement