scorecardresearch
 

India Playing 11 today Vs England: राजकोट में सरफराज खान-ध्रुव जुरेल की खुली लॉटरी, किए 4 बदलाव, जडेजा-स‍िराज की प्लेइंग 11 में वापसी, ये ख‍िलाड़ी हुए बाहर

Team India Playing 11 Rajkot: राजकोट में भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. इस टेस्ट मैच में सरफराज खान-ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज की वापसी हुई है.

Advertisement
X
Dhruv Jurel-Sarfaraz Khan Debut in Test match
Dhruv Jurel-Sarfaraz Khan Debut in Test match

India Playing 11 Today, Sarfaraz Khan-Dhruv Jurel Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी) से राजकोट में है. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने इस मैच के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव कर डाले.

Advertisement

कुल मिलाकर भारतीय टीम में 4 बदलाव देखने को मिले. मुंबई के धाकड़ घरेलू क्रिकेटर सरफराज खान का डेब्यू हुआ. वहीं ध्रुव जुरेल को भी इस टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला. सरफराज खान भारत के 311वें और ध्रुव जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने. 

व‍िशाखापत्तनम टेस्ट मैच में खेले मुकेश कुमार,अक्षर पटेल, केएस भरत को टीम में जगह नहीं मिली. वहीं व‍िशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर रहे रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज राजकोट में वापस आए हैं. वहीं ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू हुआ.

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. इस दौरान सरफराज के प‍िता भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े. 

मुकेश कुमार हुए र‍िलीज 

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह रांची में टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले अपनी रणजी ट्रॉफी टीम बंगाल से जुड़ेंगे.

Advertisement

राजकोट मैच लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Live TV

Advertisement
Advertisement