India Playing 11 vs Australia ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 मार्च) खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. वो पारिवारिक कारणों से बाहर हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे.
साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में कप्तान पंड्या के लिए प्लेइंग 11 चुनने में काफी परेशानी हो सकती है. अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की दिख रही है.
सूर्या या रजत में से किसी एक को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग में मौका मिलना लगभग तय है. जबकि सीरीज से बाहर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार में से किसी एक को मिल सकती है.
कप्तान पंड्या पहले मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका दे सकते हैं. यदि केएल राहुल को बाहर बैठाया गया, तो ईशान किशन ही विकेटकीपिंग की कमान संभाल सकते हैं. इस स्थिति में सूर्यकुमार के साथ रजत पाटीदार भी एक साथ खेल सकेंगे.
#INDvAUS pic.twitter.com/zEHVwT6mdb
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
पहले वनडे में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और नाथन एलिस.
भारत-ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड इस प्रकार है-
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉ़शिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.