India vs Bangladesh Series: भारतीय टीम आज (4 दिसंबर) अपने बांग्लादेश दौरे का आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए सात साल बाद बांग्लादेश पहुंची है.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2015 में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का मौका है. यही वजह भी है कि रोहित पहले मुकाबले में अपनी मजबूत प्लेइंग-11 का साथ ही उतर सकते हैं.
रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे धवन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसी वजह से ओपनर केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी मिल सकती है. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ही खेलते दिखेंगे. ऐसे में रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी और ईशान किशन को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
शमी की गैरमौजूदगी में कौन संभालेगा कमान?
भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी को यह चोट दाएं कंधे पर लगी थी. उनकी जगह उमरान मलिक को भी टीम में शामिल कर लिया गया है. मगर पहले मैच में उमरान को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम लग रही है.
Just 1️⃣ sleep away from the #BANvIND ODI series opener ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/HKmyUgtqh1
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर मिलकर संभाल सकते हैं. फैन्स को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश टीम में तमीम की कमी खलेगी
सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम को भी एक बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान तमीम इकबाल ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. जबकि तस्कीन अहमद चोट के कारण पहले मैच से बाहर हैं. ऐसे में तमीम की गैरमौजूदगी में शाकिब अल हसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. जबकि तस्कीन की जगह इबादत को मौका दिया जा सकता है.
मैच में ये हो सकती है भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.
वनडे सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश फुल स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.