India playing 11 vs england today: वाइजैग (विशाखापत्तनम) में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हैदराबाद में पहले मैच में फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर बैठाया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह टीम इंडिया में मुकेश कुमार को मौका मिला है. वहीं रजत पाटीदार का टेस्ट डेब्यू हुआ है.
कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. पिछले टेस्ट मैच में खेले केएल राहुल, रवींद्र जडेजा चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं.
शोएब बशीर का भी डेब्यू
इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर शोएब बशीर का भी टेस्ट डेब्यू हुआ. शोएब पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज हैं. वो हैदराबाद में वीजा सम्बंधी दिक्कतों की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. शोएब का एक्शन काफी दिलचस्प है, वो क्रीज के कोने से गेंदबाजी करते हैं.
सरफराज का इंतजार बढ़ा
केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी. वहीं रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल थे.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 2nd #INDvENG Test 🙌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fE4mYc9yfw
पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज खान का भी रजत पाटीदार के साथ डेब्यू हो सकता है. लेकिन उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है. सरफराज का घरेलू क्रिकेट में धाकड़ रिकॉर्ड रहा है.
उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पारियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia elect to bat in Vizag 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3I2k0P38mz
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.