India vs New Zealand Playing-11: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली थी. मगर अब दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो का रहने वाला है, जो 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा मैच हारती है, तो वह सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में धवन अपनी मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे ताकि करो या मरो का यह अहम मैच जीतकर सीरीज बराबर की जा सके.
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
हैमिल्टन में होने वाले इस मैच के लिए धवन अपनी प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं. एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन के लिए दीपक हुड्डा को टीम में लाया जाएगा. इसके लिए सूर्यकुमार यादव या संजू सैमसन को बाहर बैठाया जा सकता है. इसमें सूर्या के बाहर होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि यह चौंकाने वाला फैसला हो सकता है. जबकि दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है.
पहले मुकाबले में महंगे गेंदबाज साबित हुए शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाया जा सकता है. उनकी जगह पेसर दीपक चाहर को ही मौका मिल सकता है. लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत इस सीरीज में उपकप्तान हैं, तो उनका बाहर होना मुश्किल है. वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
The action moves to Hamilton as #TeamIndia gear up for the 2️⃣nd #NZvIND ODI 💪🏻 pic.twitter.com/en0JK5LZBb
— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की जमीन पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. यदि मैचों की बात भी करें, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का वनडे सीरीज में रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 9
भारत जीता: 2
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 2
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 15
भारत जीता: 8
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 2
Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm
— BCCI (@BCCI) November 26, 2022
पहले वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमस (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन.
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.